Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम गढ़िया "कोकड़ीगुड़ा पारा" में हाफ वोल्टेज से ग्रामीण परेशान, नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग

• विधुत अधिकारी "AE" को सौंपा ज्ञापन : भरत कश्यप जगदलपुर :  लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया को...


• विधुत अधिकारी "AE" को सौंपा ज्ञापन : भरत कश्यप
जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया कोकड़ीगुड़ा गाँव के ग्रामीण बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जोगी पार्टी के युवा नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे। आज बिजली समस्या को लेकर लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड अधिकारी AE राजेन्द्र नेताम से मुलाकात व चर्चा कर नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु पत्र सौंपा गया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हाफ वोल्टेज के कारण पानी मशीन, पंखा, फ्रीज तक बिल्कुल नहीं चलता हैं, घरों में बल्ब ना के बराबर जलता है, बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष वोल्टेज समस्या का शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों से मुलाकात के पश्चात आज सोमवार को ब्लाक विधुत अधिकारी "AE" ने जल्द ही ग्रामीणों की समस्या को हल करने का आश्वाशन दिया है, क्षेत्र के युवा नेता कश्यप ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार कहती है ग्रामीणों का बिजली बिल हाफ, लेकिन यहाँ तो उल्टा बिजली हाफ हो रहा है। ग्रामवासियों से बिजली बिल हर वर्ष हर महीने बराबर वसूली होती है लेकिन ग्रामवासियों को सही विद्युत की रोशनी नहीं मिल रही हैं। अगर समय रहते सही रोशनी व इसका समाधान नहीं होता, जबरन हमको ग्रामवासियों के साथ विद्युत मुख्यालय में प्रदर्शन करने में मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान धरमू राम, सुखदेव दास, चेतन ग्वाल, मंगल दास, नेहरू राम, लच्छीन कश्यप, संतोष, रायधर मौर्य, फुलसिंग मौर्य, डालू , सुलधर, नरसिंग, प्रेम कश्यप, गडरू, मिटू, गणेश, गुदराम, मोती राम, दशरथ, चंदर सहित अन्य ग्रामीण उपास्थित थे।

No comments