Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कलकत्ता के रवीन्द्र भवन में बस्तर की बेटियों ने बिखेरे शास्त्रीय नृत्य के रंग

जगदलपुर :  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कलकत्ता के रवीन्द्र भवन में बस्तर के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तु...

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कलकत्ता के रवीन्द्र भवन में बस्तर के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।





 रवींद्र भवन के राष्ट्रीय मंच पर भूमिका साहा, आयुषी साव, श्रुति सरोज और जागृति मल्लिक ने शास्त्रीय नृत्य कथक की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।ये सभी बस्तर की जानी मानी शास्त्रीय नृत्यांगनाएं एवम् बस्तर संगीत महाविद्यालय की छात्राएं हैं। बस्तर जिले एवम् जिले से बाहर के सभी विशेष सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंचों में जैसे लोकोत्सव, बस्तर दशहरा, चित्रकोट महोत्सव,राज्योत्सव आदि अनेक आयोजनों में अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देती आ रही हैं। विभिन्न मंचो से इन्हे सम्मानित भी किया जा चुका है। ऐसी प्रतिभाओं का कलकत्ता के रवीन्द्र भवन में भी सम्मान किया गया। नगर के कलाकारों एवं गणमान्य लोगों ने बस्तर की बेटियों की इस उपलब्धि हेतु बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

No comments