Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आदिवासी समाज के रीति रिवाज से शव न दफनाने पर विवाद, आंजर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

  जगदलपुर : आदिवासी समाज व ग्राम पंचायत के निवासियों ने संयुक्त रूप से ग्राम आंजर में ही निवासरत एक युवती के मृत्यु के बाद शव दफन और विधि व...

 जगदलपुर : आदिवासी समाज व ग्राम पंचायत के निवासियों ने संयुक्त रूप से ग्राम आंजर में ही निवासरत एक युवती के मृत्यु के बाद शव दफन और विधि विधान पर हंगामा किया। बता दे धर्मांतरित युवती का अंतिम संस्कार ईसाई पद्धति से ग्रामीणों के विरोध के बीच पुलिस की मौजूदगी में किया गया, जिससे लोगों में आक्रोश है। 



दो दिन पूर्व हुई थी मृत्यु 

दो दिन पहले 11 दिसंबर को आंजर निवासी कुमारी मासे कतलामी की मृत्यु हुई थी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि युवती के शव को उसके परिजनों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन के लोग दबाव बनाकर गांव के रूढ़िगत मरघट में ईसाई पद्धति से दफनाया गया है। इसलिए सर्व आदिवासी समाज ने मामले को संज्ञान में लेकर इसे भारतीय संविधान की धारा 13 (3) (क) व 342 का उल्लंघन करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि परिवार के लोग इस स्थान पर शव को आदिवासी पद्धति से दफनाने को तैयार होते हैं, तो सभी सम्मान पूर्वक इस कार्य में सहयोग करेंगे। अन्यथा शव को बाहर निकाल कर अन्यत्र स्थान में भेजने के लिए आदिवासी समाज ने प्रशासन को 12 घंटे की मोहलत दी थी, जो आज सुबह तक पूरी हो गई है। आदिवासी समाज ने प्रशासन को अप्रिय स्थिति या घटना होने पर जिम्मेदारी लेने को कहा है। धर्मांतरित युवती के शव को अगर नहीं निकाला जाता तो इस संबंध में आदिवासी समाज की ओर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी समाज के प्रतिनिधियों ने दी है। ग्राम पंचायत आंजर में आज बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है। आज आंजर में सर्व आदिवासी समाज की ओर से प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम बस्तर जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जनजातीय गौरव के महासचिव तुलु राम कश्यप, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रभान कश्यप, युवा प्रभाग अध्यक्ष डोमू राम कश्यप, युवा प्रभाग उपाध्यक्ष शिव राम कश्यप, राजूराम कश्यप, ताती पोयाम, सावेंद्र सेठिया, बीजू राम (ग्राम पटेल), साधु राम (सरपंच), आयतु कश्यप, पीलू राम कश्यप, बूस्सा कश्यप, रामलाल कश्यप, पंडरू कश्यप, समदू (पुजारी आंजर) और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments