जगदलपुर : कल शाम रेल्वे ट्रेक पर मालगाडी़ के चपेट में आने से एक गौ माता की पिछली पैर और पसली कि हड्डी टूट गई और लगभग 1 कि मी अंदर झाड़ियों...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : कल शाम रेल्वे ट्रेक पर मालगाडी़ के चपेट में आने से एक गौ माता की पिछली पैर और पसली कि हड्डी टूट गई और लगभग 1 कि मी अंदर झाड़ियों के बीच पड़ी हुई है। ऐसी सूचना बजरंग दल गौ रक्षा दल को प्राप्त हुआ। सूचना मिलने के तुरंत बाद बजरंग दल और हैप्पी कामधेनु गौशाला कि टीम मौके पर पहुंच कर घायल गौ माता का प्राथमिक उपचार करने के बाद उचित देखभाल के लिए हैप्पी कामधेनु गौशाला भेजा गया।
नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित गुप्ता, अन्य बजऱंगी, वार्ड वासी एवं हैप्पी कामधेनु गौशाला* के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments