Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बेलर में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन के समापन दिवस में आए सांसद दीपक बैज

• कबड्डी समापन समारोह में शामिल हुए बस्तर सांसद दीपक बैज • अपने संभाषण में खिलाड़ियों को किया उत्साहित, आयोजक मंडल को सफलता की दी बधाईkt • म...

• कबड्डी समापन समारोह में शामिल हुए बस्तर सांसद दीपक बैज
• अपने संभाषण में खिलाड़ियों को किया उत्साहित, आयोजक मंडल को सफलता की दी बधाईkt
• महिलाओं के  लिए रस्सा कसी और कुर्सी दौड़ का हुआ आयोजन
• अच्छे शरीर के लिए शारीरिक श्रम बहुत जरूरी है, इन खेलों के माध्यम से सभी खिलाड़ी, माता बहने यही संदेश हमें दे रहे हैं : दीपक बैज

जगदलपुर : आज लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बेलर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बस्तर सांसद दीपक बैज ने दिल्ली से वापसी के बाद शामिल होकर गांव में एक सफल खेल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है की बेलर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए भी विविध खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि "आयोजकों, ग्राम पंचायत सरपंच बोदा मंडावी, युवा मितान की टीम और सभी ग्रामीणों को बधाई देता हूं कि लगातार तीन दिवसीय ग्रामीण कबड्डी का आयोजन किया गया है। हमारी माता बहनों के लिए रस्सा खींच और कुर्सी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि "पहली बार बेलर जैसे गांव में इतने बड़े खेल का आयोजन करना, निश्चित रूप से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यहां सभी बड़े अनुशासन के साथ खेल रहे हैं। यहां मुझे भी निमंत्रित किया गया था, इसलिए आज मैं दिल्ली से लोकसभा सत्र में उपस्थित होने के बाद, सीधे बेलर गांव में पहुंचा हूं। मुझे इनके साथ शामिल होने का मौका मिला। मैं कमिटी को बधाई देता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि "आने वाले समय में भी हमे इस तरह के खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार प्रदेश में पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार आयोजन करवा रही है। इसी का ही नतीजा है कि खेल के प्रति जो जागरूकता है वह आज यहां बेलर में भी देखने को मिल रही है। आज अगर ग्रामीण खेल में कोई खिलाड़ी अच्छा खेलेगा तो निश्चित रूप से संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक जा सकते हैं। वे और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं।" 


फाइनल मुकाबला रहा आधे घंटे का :
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बंदाम जगदलपुर और छिंदबहार के बीच बड़े ही उत्साह के साथ खेला गया। मैच के हाफ टाइम तक बंदाम की टीम 12 प्वाइंट की बढ़त बना चुकी थी। छिंदबहार का स्कोर था 12 वहीं बंदाम का स्कोर 26 था। 2 मिनट का खेल बाकी रहते छिंदबहार 9 प्वाइंट पीछे थी। अंत में बंदाम की टीम ने लगातार बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज करते हुए, छिंदबहार को हराया। इस प्रकार बंदाम (प्रथम), छिंदबहार (द्वितीय), बाघनपाल (तृतीय), कोठियागुड़ा(चतुर्थ) रहे। 


No comments