जगदलपुर : शनिवार को स्थनीय क्राइस्ट कॉलेज व विद्याज्योति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम माय फेस्ट का आयोजन किया ग...
- Advertisement -
जगदलपुर : शनिवार को स्थनीय क्राइस्ट कॉलेज व विद्याज्योति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम माय फेस्ट का आयोजन किया गया यह आयोजन सन 2017 से हर वर्ष करवाया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सफीरा साहू व विशिष्ट अथिति के रूप में आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बस्तर संभाग के विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमे आशा आश्रम पल्ली, मनोविकास आश्रम अघनपुर, गीदम जावंगा ग्राम शासकिय श्रवण और दृष्टि बाधित विद्यालय, अस्थि बाधित बालगृह, सक्षम जावंगा ग्राम से प्रतिभागियों उपस्थित रहे ।
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे गायन, नृत्य, चित्रकला, हस्त चिह्न आदि शामिल रहें ।
महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी जो अपने आप में अद्भूत है, ऐसे कार्यक्रम के लिए उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।
क्राइस्ट कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि हर वर्ष यह कार्यक्रम स्व. फादर कुर्यकोस की याद में मनाया जाता है उन्होंने सभी उपस्थित आश्रम के बच्चों का अभिनंदन किया।
नगर निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने कहा कि ये सभी बच्चे मन से बहुत प्रतिभावान है और उनके द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर मन मोहित हो गया
डॉ थॉमस वी वी मैनेजर ने कहा की माय फेस्ट एक सकारात्मक प्रयास है सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए ।
कार्यक्रम के द्वितीय पाली में बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा और फादर कोललम्परामपिल सी एम ई बिशप कैथलिक डियासिस , भूतपूर्व प्रचार्य फादर अब्राहम मौजूद रहे।
विद्याज्योति विद्यालय के प्रचार्य फ़ादर बीजू , क्राइस्ट कॉलेज से वाईस प्रिंसिपल डॉ फादर शैजु। कार्यक्रम समन्वयक राहुल पटेल समस्त क्राइस्ट महाविद्यालय व विद्याज्योति विद्यालय का स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने अहम भूमिका निभाई ।
No comments