नई दिल्ली : देश की गरीब जनता का पैसा केंद्र सरकार ने अपने चहेते चंद उद्योगपतियों के साथ मिल कर डुबाया 10 लाख 09 हजार 05 सौ 11 करोड़ रूपए – ...
- Advertisement -
नई दिल्ली : देश की गरीब जनता का पैसा केंद्र सरकार ने अपने चहेते चंद उद्योगपतियों के साथ मिल कर डुबाया 10 लाख 09 हजार 05 सौ 11 करोड़ रूपए – सांसद बैज
आज लोकसभा के प्रश्नकाल में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने देश हित का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया की पिछले पांच साल में देश की गरीब जनता,किसान,नौकरी पेसे एवं छोटे व्यापारियों के टैक्स का पैसा अपने चहेते चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए (10 लाख 09 हजार 05 सौ 11 करोड़ रुपए) कर्ज लिया हुआ पैसा बट्टे खाते में डाल दिया है। साथ ही केंद्र सरकार इसे लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
श्री बैज ने आगे सवाल करते हुए कहा की कितने उद्योगपतियों ने कर्ज लिया और कौन कौन विदेश भागे उन पर सरकार ने क्या कार्यवाही की उनके नामों को सार्वजनिक किया जाए। श्री बैज के इन सवालों को सुन कर सरकार गोल मोल जवाब देते रही। साथ ही सवालों के उचित जवाब न मिलने पर विपक्षी सांसदों ने भी सदन में जम कर हंगामा किया।
No comments