• कोंडागांव से नारायणपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ बनेगा 2-लेन.. • कोंडागांव से नारायणपुर हाइवे NH-130D में 322.40 करोड़ के लागत से पेड शोल्डर कॉ...
- Advertisement -
• कोंडागांव से नारायणपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ बनेगा 2-लेन..
• कोंडागांव से नारायणपुर हाइवे NH-130D में 322.40 करोड़ के लागत से पेड शोल्डर कॉन्फ़िगरेशन के साथ 2-लेन उन्नयन कार्य की केंद्र से मिली स्वीकृति...
नई दिल्ली : बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार बस्तर के विकास कार्यों के लिए लोकसभा में सक्रियता के साथ सड़क, रेल, हवाई सेवा एवं अन्य मुद्दों को लेकर मुखर होकर आवाज उठाते रहते है। आज उसी का नतीजा है की NH-130D कोंडागांव से नारायणपुर सड़क का चौड़ीकरण व उन्नयन हेतु केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से 322.40 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है आगामी समय में जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।
सांसद श्री बैज की सक्रियता का लाभ कहीं ना कहीं बस्तर को मिलता दिख रहा है। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद कांग्रेस नेताओं ने दिया।
No comments