जगदलपुर : स्ट्रे सेफ एनजीओ के ज्ञापन मे उल्लेख था कि नगर पालिका निगम जगदलपुर पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यकारी संस्था एनिमल केयर...
जगदलपुर : स्ट्रे सेफ एनजीओ के ज्ञापन मे उल्लेख था कि नगर पालिका निगम जगदलपुर पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यकारी संस्था एनिमल केयर फाउंडेशन, दुर्ग द्वारा आवारा श्वानों का बधियाकरण एवं एंटी रैबीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अव्यवस्था व अनियमितता बरती जा रही है। विगत 02 दिसंबर को कार्यकारी संस्था एनिमल केयर फाउंडेशन, दुर्ग द्वारा जगदलपुर मे कुछ श्वानों को पकड़कर नसबंदी कराया गया। नसबंदी के बाद देखभाल की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी जिसका विरोध स्ट्रे सैफ आर्ट एनजीओ के सदस्यों द्वारा किया गया।
उक्त अव्यवस्था को सुधार हेतु कार्यकारी संस्था द्वारा पालन करने हेतु नियम बाध्य किया जाए-
1. नसबंदी के बाद देखभाल की उचित व्यवस्था की जाये।
2.पकड़े गए श्वानो की खाने पीने की उचित व्यवस्था की जायेगी,
3.उन्हें जिस स्थान से लाया जा रहा है उपचार के बाद उसी स्थान पर वापस छोड़ा जाए।
4.स्ट्रे सेफ आर्ट एनजीओ के सदस्यों तथा अन्य पशु प्रेमी जो स्वेच्छा से सहयोग या साथ रह कर कार्य की नियमितता सुनिश्चित करना चाहते हैं उन्हें साथ रहने की अनुमति प्रदान की जाए।
5. पत्रकारों को इस अभियान से जुड़ी हुई खबर प्रकाशित करने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त करने तथा अभियान को उपस्थित रह कर देखने की अनुमति प्रदान की जाये। समाज सेवी रोहन घोष जी ने कहा बधियाकरण के नाम पर पशुओ पर क्रूरता बर्दास्त नहीं की जायेगी। निगम आयुक्त दिनेश नाग ने स्ट्रे सेफ आर्ट एनजीओ को निगरानी कमेटी मे रखने की बात की गयी।
ज्ञापन देने एनजीओ से अभिषेक मिश्रा, भारती भानुशाली, लुप्टेश जगत, रोहन घोष उपस्थित थे।
No comments