Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शासकीय राशन संचालक पहुंचे एसडीएम कार्यालय डीडी जमा होने में देरी से संचालक परेशान

• एसडीएम माया नंद चंद्रा को सौंपा ज्ञापन  • वेयरहाउस के खाते में पैसा जमा ना हो पाने से राशन ना पहुंचना बड़ी समस्या  • राशन दुकान संचालकों क...

• एसडीएम माया नंद चंद्रा को सौंपा ज्ञापन 

• वेयरहाउस के खाते में पैसा जमा ना हो पाने से राशन ना पहुंचना बड़ी समस्या 

• राशन दुकान संचालकों के खिलाफ समय-समय पर नोटिस जारी होना बड़ी परेशानी



जगदलपुर (वेदांत झा) : पीडीएस विक्रेताओं का एक दल आज लोहंडीगुड़ा एसडीएम माया नंद चंद्रा से मुलाकात करने उनके दफ्तर पहुंचा था। बता दें इन विक्रेताओं की शिकायत "सीजी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड" के खिलाफ थी। इन्होंने अपने ज्ञापन में जानकारी दी थी कि शासन द्वारा संचालित प्रत्येक राशन दुकान में प्रति माह बैंक से एनईएफटी और डीडी के माध्यम से निर्धारित राशि जमा की जाती है, मगर भेजी गई राशि वेयरहाउस के बैंक अकाउंट में नहीं आती है, जिसकी वजह से समय समय पर राशन विक्रेताओं के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर नोटिस जारी किया जाता है। जिससे विक्रेता संचालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राशि नहीं जाने की वजह से वेयरहाउस से उस राशन दुकान में राशन नहीं भेजा जाता, जिससे अगले माह के वितरण और भंडारण में भी भारी समस्या होती है। तकनीकी खामी की वजह से हितग्राहियों को समय में राशन न मिलने की शिकायत आज इन राशन विक्रेताओं ने एसडीएम से मिलकर की।


क्या है एनईएफटी या डीडी की प्रक्रिया

इस बारे में बात करते हुए राशन विक्रेता आयतू राम कश्यप ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से हमें एक माह का राशन क्रेडिट में मिलता है, जिसकी राशि हमें अगले माह की 10 तारीख तक एनईएफटी या डीडी के माध्यम से "सीजी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड" के खाते में जमा करनी होती है। वहां से वह राशि वेयर हाउस के पास आती है। लेकिन किसी तकनीकी खामी की वजह से हर बार इसमें देरी होती है या राशि वापस आ जाती है। इसी की शिकायत को लेकर हम यहां एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपने आए थे।


एसडीएम लोहंडीगुड़ा माया नंद चंद्रा ने कहा कि अभी राशन विक्रेता मुझे ज्ञापन देने आए थे, उनकी समस्याओं को हम माननीय कलेक्टर महोदय को बताएंगे कि इनके द्वारा जब भी पैसा पटाया जाए तो वह तत्काल क्लियर हो जाए। आजकल तो सब ऑनलाइन है, तो इनकी राशि भी तुरंत जमा होनी चाहिए। जबकि रायपुर या जगदलपुर से जो विलंब हो रहा है, उसके संबंध में कलेक्टर महोदय के संज्ञान में मेरे द्वारा लाया जाएगा। 

No comments