जगदलपुर : बकावंड ब्लाक के मालगांव में कल हुए खदान हादसे में 6 ग्रामीणों की दबने से मौत हो गई और 3 लोग घायल है। घायलों का इलाज जगदलपुर के मे...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : बकावंड ब्लाक के मालगांव में कल हुए खदान हादसे में 6 ग्रामीणों की दबने से मौत हो गई और 3 लोग घायल है। घायलों का इलाज जगदलपुर के मेडिकल कालेज में किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कल 9 ग्रामीण मुरुम खदान में चुना मिट्टी निकालने के लिए गए हुए थे,और 5 फीर अंदर गड्ढे में अचानक मलबा गिर गया। जिससे 6 लोग पूरी तरह से दब गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खदान को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ है। मृतको के परिजनो ने पूरे रीति रिवाज से सभी शवो को एक साथ निकाला और शमशान घाट में लाकर एक साथ सभी का अंतिम संस्कार किया गया।
इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को शासन से दी जाने वाले मुआवजा राशि देने की बात कही है। इस घटना से पूरे गॉव में शोक की लहर है। मृतको को श्रद्धांजलि देने पूर्व सांसद दिनेश कश्यप व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने गहरा दुख जताया। वहीं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है। आज गॉव में एक साथ निकले 6 शवो को देखकर सभी की आंखे नम हो गई।
No comments