• सांसद ने दिल्ली में उनकी मांगों पर लोकसभा में चर्चा करने का दिया आश्वासन • वेतन वृद्धि और कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने के विषय में सांसद ...
- Advertisement -
![]()
• सांसद ने दिल्ली में उनकी मांगों पर लोकसभा में चर्चा करने का दिया आश्वासन• वेतन वृद्धि और कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने के विषय में सांसद दीपक बैज को दिया ज्ञापन
जगदलपुर (वेदांत झा) : आज बस्तर सांसद दीपक बैज से बस्तर जिला किसान मित्र संघ के प्रतिनिधियों ने मिलकर अपनी मांगों पर चर्चा की। इसके लिए उन्होंने बस्तर सांसद को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मुख्य रूप से कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने का मुद्दा लोकसभा में उठाने का आग्रह श्री बैज से किया। वर्तमान में किसान मित्रों को मात्र 1000 ₹ मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जिसमे उन्हें अलग अलग दो ग्राम पंचायतों का कार्य करना पड़ता है।
क्या है मामला :
किसान मित्र संघ के द्वारा जारी ज्ञापन में बताया गया है कि भारत के कृषि प्रधान प्रदेशों में छत्तीसगढ़ भी आता है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2011-12 से कुल 9000 लोगों को किसान मित्र के रूप में नियुक्त किया गया था। इनका कार्य कृषि से संबंधित योजनाओं को आम किसानों तक पहुंचाना है, तथा उन योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। इस तरह किसान मित्र विभाग और आम नागरिक के बीच एक कड़ी के रूप में काम करता है। यहां प्रत्येक 2 ग्रामों के बीच एक किसान मित्र यह कार्य कर रहा है। किसान मित्र संघ की ओर से मांग की गई है कि पिछले 11 वर्षों से किसान मित्र को प्रतिमाह मात्र 1000 ₹ ही मानदेय दिया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने बस्तर सांसद दीपक बैज से आग्रह किया है कि वे भारत सरकार से लोकसभा में किसान मित्रों को कलेक्टर दर पर मानदेय देने की बात रखें। जिसपर श्री बैज ने इस मामले को लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया है।
आज ज्ञापन सौंपने के लिए प्रहलाद दीवान, जीवनाथ बघेल, कुरासो राम कश्यप, राम सिंह कश्यप, विशंभर बरजवाज, रघुनाथ कश्यप और प्रेमनाथ सेठिया संघ की ओर से उपस्थित थे।
No comments