• लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष ने विशेष निधि से लगवाए कैमरे • उद्घाटन में जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप के साथ डीएसपी दिलीप कोसले रहे मौजूद जगदलपुर : ...
- Advertisement -
![]()
• लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष ने विशेष निधि से लगवाए कैमरे• उद्घाटन में जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप के साथ डीएसपी दिलीप कोसले रहे मौजूद
जगदलपुर : बड़ांजी थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों के बढ़ने के कारण अत्याधुनिक सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए है। थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि इन दिनों थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहनों के द्वारा कई बार राह चलते लोगों को ठोकर लगाकर आगे बढ़ने और गाड़ियों के भिड़ंत की वारदातों में इजाफा हुआ है। जिसके लिए हमारे और आस पास के व्यवसायिक संस्थानों में लगे सीसी टीवी कैमरे कम रेजोल्यूशन के होने की वजह से उन वाहनों का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता था। इस हेतु हमारे द्वारा यह समस्या यहां के जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप को बताया गया। उन्होंने लागत के बारे में पता चलने पर अपनी निधि से वह रकम दी। इन कैमरों में आने जाने वाली गाड़ियों को एक निश्चित दूरी पर ट्रैक कर, उसका नंबर वगैरह दिखाने की खासियत है। इन सभी छह सीसी टीवी कैमरों में लगभग 5 से 6 लाख की लागत आई।
डीएसपी दिलीप कोसले ने बड़ांजी थाना में यह सीसी टीवी कैमरा लगना एक बड़ी उपलब्धि कहा। उन्होंने इसके लिए जनपद अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। साथ ही थाना प्रभारी दिनेश यादव के बारे में कहा कि विभाग की ओर से इन्हें जो भी कहा जाए वे किसी भी तरह से वह कार्य कर लेने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम को सुलझाने और अन्य प्रदेशों में जाकर दोषियों को पकड़ने में दिनेश यादव ने अग्रणी भूमिका निभाई है। यहां लगे सीसी टीवी कैमरे स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने में बहुत सहायक होंगे।
जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी के साथ बात हुई थी तो उन्होंने यहां अच्छा सीसी टीवी कैमरा लगना बहुत आवश्यक है कहा था। उसी समय मैने उन्हे अपनी ओर से थाने में वह कैमरा लगाने का वादा किया था। मुझे बहुत खुशी है की आज वह कैमरा लग गया है। इससे पुलिस और आम लोगों को वारदात के बाद उसे सुलझाने में बहुत मदद मिलेगी।
सरपंचों ने रखी अपनी बातें :
कार्यक्रम में आए स्थानीय सरपंचों ने थाना प्रभारी से चर्चा करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में ऐसे बहुत से मामले आते हैं, जिसमे कभी कभी थाने के स्तर पर लाना जरूरी नहीं होता। उसे पंचायत स्तर पर या बातचीत के माध्यम से भी आसानी से सुलझाया जा सकता है। लेकिन द्वेष के कारण ग्रामीण थाने में आकर प्राथमिकी दर्ज करवा देते है, इसके बाद मामला कचहरी पहुंचता है। इससे व्यर्थ के मामले में शिकायतकर्ता और दोषी दोनो ही पक्षों को पैसे बर्बाद करने पड़ते है। इसका सबसे आसान समाधान यही है कि ग्रामीण शिकायतकर्ता से संबंधित पंचायत के सरपंच को बुलाकर मामला सुलझाया जाए। क्योंकि सरपंच, पंच ऐसे लोग हैं जो ग्रामीण लोगों को अच्छे से जानते और उनकी फितरत को समझते हैं। चर्चा के दौरान जनपद अध्यक्ष और थाना प्रभारी ने सभी सरपंचों को पंचायत निधि से सीसी टीवी कैमरे लगाने का सलाह दिया। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत में मुख्य जगहों में सीसी टीवी लगाया जा सकता है। पंचायत स्तर में कम लागत के भी कैमरे प्रभावी रूप से काम कर सकते है। इसपर सभी सरपंचों ने सहमत होकर जल्द से जल्द कैमरे लगाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, डीएसपी दिलीप कोसले, जनपद सदस्या श्रीमती प्रेमवती बकड़ा, थाना प्रभारी दिनेश यादव और समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
अतिथि के रूप में टाकरागुड़ा सरपंच हिड़मो राम मंडावी, बेलर सरपंच बोदा राम मंडावी, दाबपाल सरपंच पस्तु राम, कुमली सरपंच मनोहर कश्यप, बड़ांजी 1 के सरपंच रायमती भारद्वाज, बड़ांजी 2 के सरपंच बालीबाई नाग उपस्थित थे।
No comments