जगदलपुर : बस्तर संभाग के पीडीएस राशन विक्रेता संघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। तीन दिवसीय धरने पर डटे रहने के बाद ...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : बस्तर संभाग के पीडीएस राशन विक्रेता संघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। तीन दिवसीय धरने पर डटे रहने के बाद आज धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन नारेबाजी करते हुए विक्रेता संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री के नाम लिखित रूप में आवेदन देकर जाहिर किया। बस्तर संभाग के पीडीएस राशन विक्रेता संघ ने संभागीय स्तर पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जगदलपुर में जारी रखा था जिसका आज अंतिम दिवस पर राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। हालांकि कलेक्टर परिसर तक आने की बहुत कोशिश की किंतु सुरक्षा बल मुस्तैद होने के कारण बाहर ही अपर कलेक्टर को आवेदन दिया गया। साथ ही विक्रेता संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों में कमीशन मानदेय एवं फिंगर मशीन का सही काम नहीं करने वाली छह प्रकार की मांगे थी जिस पर सरकार का ध्यानाकर्षण कर अपनी मांगों को पूरी करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है साथ ही कोरोना काल में कई राशन विक्रेता काल के गाल में समाने वाली बात विक्रेताओं ने बताया जिसका सरकार से कोई लाभ या मुआवजा नहीं मिलना भी बताया वहीं मांग जल्दी पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी सरकार को दिया।राशन विक्रेता संघ की मांग एवं रैली को लेकर जिला खाद्य अधिकारी जीएस राठौर ने कहा की लगातार तीन दिन से मांग के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिस पर हमने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है अब आगे सरकार इन 6 सूत्री मांगों पर जो भी निर्णय ले उसे जिले स्तर में फॉलो कर दिया जायेगा।
वहीं राशन विक्रेता संघ ने पहली बार बस्तर संभाग के जगदलपुर मुख्यालय में हजारों की तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रैली निकाला और सरकार के प्रति कड़े शब्दों में नाराजगी भी जाहिर किया।
No comments