जगदलपुर : बस्तर जिले के दरभा विकासखंड में स्कूल शिक्षकों की कमी को लेकर सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने वर्तमान में पदोन्नत हु...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर जिले के दरभा विकासखंड में स्कूल शिक्षकों की कमी को लेकर सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने वर्तमान में पदोन्नत हुए शिक्षक के स्थान पर पुनः शिक्षक उपलब्ध कराने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा अवधि से पहले बच्चों की पढ़ाई हेतु, शिक्षक नहीं आते है तो जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। क्योंकि बस्तर की दरभा जैसे अंदरूनी क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई का स्तर काफी हद तक गिरता जा रहा है। इसलिए शिक्षकों की कमी पूरी करना अनिवार्य है। जिले के अंतर्गत आने वाली सुदूर जंगली इलाकों के स्कूलों में आजकल एकल शिक्षक की समस्या विकराल होती जा रही है। क्योंकि स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होने से एकल शिक्षक के नियंत्रण से छात्र बाहर होते जा रहे हैं। पढ़ाई एकल शिक्षक के माध्यम से पूर्ण नहीं हो पा रहा है। परीक्षा नजदीक है लेकिन पाठशाला में अभी भी सिलेबस पूर्ण नहीं हो पाए हैं। ऐसी स्थिति में सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने जिला प्रशासन से दरभा ब्लॉक में शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर से की है। साथ ही जिला प्रशासन को आगामी समय के लिए अवगत भी कराया है कि यदि शिक्षक स्कूलों में मुहैया नहीं कराए जाएंगे तो सरपंच संघ उग्र आंदोलन करेगा साथ ही सरपंच संघ के अध्यक्ष महादेव कवासी ने यह भी कहा कि सरकार बस्तर जैसे बीहड़ क्षेत्रों में जब तक पर्याप्त मात्रा में शिक्षक भर्ती नहीं करेगी, तब तक साक्षर बस्तर की कल्पना अधूरी होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ की ओर से महादेव कवासी, दुर्जन कश्यप, जिलू पोड्यामी, समदू बघेल, ललिता कश्यप, रामसिंह नाग, जिलूराम पोडयामी, दसरू पोथामी, मानकदेई कश्यप, चांपा नाग, लक्ष्मण राम मंडावी, माड़े मरकाम, शंकर कश्यप, सोनादेई नाग, ललिता कश्यप, शिवा नाग, अनीता, माहेश्वरी, पीलू कश्यप और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments