Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आज लागू वाटिका में सजेगी शास्त्रीय संगीत की महफ़िल

• आज 24 दिसम्बर की संध्या में आयेंगे शास्त्रीय संगीत के ख्यातिनाम कलाकार... • स्थानीय कलाकार भी देंगे अपनी कला की प्रस्तुति जगदल...

• आज 24 दिसम्बर की संध्या में आयेंगे शास्त्रीय संगीत के ख्यातिनाम कलाकार...
• स्थानीय कलाकार भी देंगे अपनी कला की प्रस्तुति
जगदलपुर : नगर में शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वाले संगीत प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन 24 दिसं, शनिवार को लागू वाटिका में होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में डॉ प्रवीण मिश्रा, लखनऊ गायन प्रस्तुत करेंगे, श्री अनिन रॉय, रायपुर सितार वादन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे, जिनमें डॉ ज्योति लागू (गायन) 
श्री मनीष मिश्रा (तबला) 
श्री राजकुमार डोंगरे (गायन) 
श्री राहुल रायक़वार (बांसुरी) व 
श्री विशाल ठाकुर (तबला) शामिल हैं।
गत वर्ष भी यह आयोजन किया गया था जिसे क्षेत्र की जनता ने बहुत सराहा था।इसी तारतम्य में इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है ताकि शास्त्रीय संगीत प्रेमी इसका लुत्फ़ उठा सके।
24 दिसं, शनिवार, संध्या 6.30 बजे, लागू वाटिका में कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। 
स्वरागिनी की और से आयोजकों ने समस्त संगीतप्रेमीयों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

No comments