Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्यों पर जिला पंचायत सीईओ ने दिया जांच का आदेश

• विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलर का मामला • संभाग की पहली सड़क जिसका निर्माण ईंटों से हो रहा है • 27 लाख 19 हजार के सड़क ...

• विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलर का मामला
• संभाग की पहली सड़क जिसका निर्माण ईंटों से हो रहा है
• 27 लाख 19 हजार के सड़क का हो रहा है निर्माण



जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बेलर के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने शंका जाहिर करते हुए, कमजोर सड़क बनाने का आरोप लगाया है। एक ओर इस कार्य की शुरुआत में उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों ने जानकारी दी थी कि यह पूरे बस्तर संभाग का पहला सड़क है जिसका निर्माण ईंटों से होगा, और यह सबसे मजबूत सड़क होगा। बतादें ग्राम बेलर में ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से सड़क की मांग की जा रही थी। यही सड़क है जो उपस्वास्थ्य केंद्र और राशन दुकान तक जाती है, साथ ही यह आगे तोकापाल ब्लॉक से लोहंडीगुड़ा को जोड़ती है। कई चुनावों में जनप्रतिनिधियों ने अपने वादों में बेलर की इस सड़क को भी रखा था। अंततः जब इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण शुरू हुआ तो उसमे भी गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। इस मामले में जब पत्रकारों का समूह ग्राम में पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत बताई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में जो ईंटें बिछाए जा रहे है उसके नीचे कांक्रीट की सड़क बनाई गई थी जिसमें कुछ ही दिनों में ही दरार आ गई है। गाड़ियां चलने पर सड़क दो हिस्सों में हिलनी शुरू हो चुकी थी, जिसके ऊपर ही आज विगत दो दिनों से ईंटों को बिछाया जा रहा है। 
इस मामले में आज प्रदेश पत्रकार यूनियन के सदस्य जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। सीईओ ने कहा कि "मुझे अभी जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत की सड़क गुणवत्ताहीन है। मैने तत्काल जनपद सीईओ को मामले के बारे में बताया है और मेरे द्वारा काम को रोकने का निर्देश दिया गया है। अगर साबित होता है कि सड़क का कार्य सही नही है तो इनपर कार्यवाही भी की जाएगी।"


डीएमएफटी से आए इस राशी में ग्राम पंचायत द्वारा कार्य किया जा रहा है। जो किसी भी तरह से संतोषजनक नहीं है। ग्राम पंचायत सरपंच बोदा मंडावी ने कहा कि इस प्योर ब्लॉक सड़क के निर्माण से पहले, गड्ढों को पहले लेवलिंग करने के लिए सीमेंट से निर्माण किया गया था। जिसमे हमने सिर्फ इसे एक इंच मोटा रखा था, जिसकी वजह से उसमे दरार आई थी। प्योर ब्लॉक से सड़क निर्माण कार्य अभी तक कही नही हुआ है इसलिए एक बार इसका निर्माण होने दीजिए। सरपंच ने पत्रकारों से यह भी कहा कि यह सड़क निर्माण पंचायत द्वारा जरूर कराया जा रहा है, लेकिन मैंने आज तक इस तरह का सड़क निर्माण नहीं करवाया है। यह मेरा पहला अनुभव होगा मैं ब्लॉक के सब इंजीनियर के मार्गदर्शन में काम कर रहा हूं।
इस सड़क की मांग बहुत समय से चल रही थी जिसे वर्तमान सांसद एवं विधायक के प्रयास से सड़क का निर्माण होना संभव हुआ। यह सड़क का निर्माण सही ढंग से होगा तो इस सड़क के माध्यम से दो विकास खंडों का जुड़ाव भी हो जाएगा, विकासखंड लोहंडीगुड़ा से तोकापाल विकासखंड के लिए काफी सरल रास्ता हो जाएगा जिससे दूरी की भी बचत होगी। इसके अलावा इसी सड़क के माध्यम से यहां के क्षेत्रीय लोग अस्पताल, राशन दुकान, पोस्ट ऑफिस एवं माता गुड़ी आदि तक जाने के लिए एक सुगम रास्ते का उपयोग कर पाएंगे।
इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता पर अभी से लोगों की उंगली उठ रही है जिस पर शासन प्रशासन को एवं जनप्रतिनिधियों को संज्ञान में लेकर शासकीय धन के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने की जरूरत है एवं जन सामान्य को अच्छी सड़क की सौगात मिलनी चाहिए।


No comments