Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

किसान मित्र संघ की प्रांत स्तरीय अहम बैठक चित्रकोट में संपन्न, हुई अहम मुद्दों पर चर्चा

यह भी पढ़ें -

• एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना में कार्यरत कृषक मित्रों ने प्रांत स्तरीय बैठक की आहूत • प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारी हुए सम्मिलित...

• एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना में कार्यरत कृषक मित्रों ने प्रांत स्तरीय बैठक की आहूत
• प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारी हुए सम्मिलित
• कलेक्टर दर पर मानदेय रहा मुख्य विषय 


जगदलपुर : आज तिरथा के निकट चित्रकोट जलप्रपात के किनारे बैठक स्थल पर किसान मित्र संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने संभागीय संघ सदस्यों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने मुख्य रूप से कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने का मुद्दा सबसे मुख्य रहा। वर्तमान में किसान मित्रों को मात्र 1000 ₹ मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जिसमे उन्हें अलग अलग दो ग्राम पंचायतों का कार्य करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आजकी महंगाई में विभागीय कार्यों में मात्र 1 हजार रुपए अपर्याप्त है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण और शिक्षा तक के लिए हमे और हमारे परिवार को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
प्रदेश अध्यक्ष गोपेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि "हमारे किसान मित्र विभाग और आम नागरिकों के मध्य एक पुल का कार्य करते हैं। सभी किसान मित्र मेहनत और ईमानदारी से अपना दायित्व निभाते हैं। सन 2011-12 में एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 9 हजार किसान मित्रों का चयन किया गया था। किसान मित्र कृषि प्रचार तंत्र और किसानों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करते है।" उन्होंने मुख्य रूप से वेतन के विषय में कहा कि "अभी हमे खबर मिली की बीजापुर के किसान मित्रों को पिछले 2 वर्षों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। हमे कई कई महीनो और सालों तक वेतन नहीं दिया जाता। एक तो इतना कम वेतन उसे भी देरी से भुगतान किया जाना बड़ी समस्या है।"
आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष गोपेन्द्र कुमार साहू, सचिव डोमन लाल साहू, महासचिव गयाराम साहू, संयुक्त सचिव ज्ञानदास मानिकपुरी, संगठन मंत्री कुरसो कश्यप, आसमन पांडे और सभी सदस्य उपस्थित थे। 

अपनी मांगों को लेकर किसान मित्र संघ ने पहले भी सांसद को सौंपा था ज्ञापन 👇click on link

No comments