Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने छात्र दुर्घटना बीमा योजना तहत चार छात्र-छात्राओं की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर प्रभावित परिजनों को बांटी चेक

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : आज विकासखण्ड तोकापाल के खंडशिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा विभाग अंतर्गत चित्रकोट विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्...

जगदलपुर : आज विकासखण्ड तोकापाल के खंडशिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा विभाग अंतर्गत चित्रकोट विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्र दुर्घटना बीमा के तहत चार छात्र छात्राओं के आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर प्रभावित परिजनों हेतु 1-1 लाख रुपये का चेक प्रदाय किया। जिसमे प्रा.शा.पूजारी पारा गुमियापाल के कक्षा 4 वी. की छात्रा स्व.डिम्पल सोंठी का आकस्मिक निधन हो गया था उनके माता बुदरी सोंठी 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।



प्रा.शा.राजुर के कक्षा 5 वी. की छात्रा स्व.संगम बजरंगी के आकस्मिक निधन होने के कारण उनके माता तिलक बजरंगी को 1 लाख का चेक प्रदान किया ,हायर सेकंडरी स्कूल मोरठपाल के कक्षा 9 वी. की छात्रा स्व.डिकेश्वरी नाग का टी.बी. बीमारी से मृत्यु हुआ था उनके पिता शंभुनाथ नाग को 1 लाख का चेक प्रदान किया,पूर्व मा.शा.राजुर के कक्षा 8 वी. की छात्रा अमृता बनमाली की आकस्मिक निधन हुआ था उनके पिता फूलसिंह को 1 लाख का चेक प्रदान किया। एवं 2 विकलांग छात्रओं को ट्राई साईकल व 10 छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण वितरण किया।


विधायक बेंजाम ने कहा की हम उन बच्चों को तो वापस नहीं ला सकते हैं पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके परिवार को कुछ संबल प्रदान कर सकते हैं। हमारी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,जिला महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस चन्द्रकान्त टेकाम,बीइओ सलाम मैडम,बीआरसी शर्मा सर एवं समस्त सीएससी शिक्षकगण उपस्थित है।

No comments