Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ने ने नारायणपुर क्षेत्र में आदिवासी समाज पर धर्मान्तरित ईसाईयों द्वारा धारदार हथियार, लाठी डंडा से बलात् मारपीट एवं प्राणघातक हमला किए जाने की निंदा की है

जगदलपुर : सर्व आदिवासी समाज के प्रांत उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि   विदित हो गत चार पाँच दिवस पूर्व से ...

जगदलपुर : सर्व आदिवासी समाज के प्रांत उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विदित हो गत चार पाँच दिवस पूर्व से नारायणपुर ज़िले के कई ग्रामों में आदिवासी समाज पर भारी संख्या में एकत्रित होकर धर्मांतरित मिशनरियों द्वारा बलवा एवं धारदार हथियारों से लाठी डंडों से मारपीट की जा रही है। इसी प्रकार कल नारायणपुर शहर से मात्र 12 किलोमीटर दूर ग्राम एड़का में धर्मान्तरित ईसाईयों द्वारा शांति से बैठक कर रहे आदिवासी समाज के लोगों पर प्राणघातक हमला कर दिया गया था।


श्री तोड़ेंम ने कहा है कि धर्मान्तरित मिशनरियों की मंशा स्पष्ट रूप से आदिवासी समाज के लोगों की हत्या करना था, इस कृत्य में कई पास्टर शामिल थे। मूल जनजातीय संस्कृति को मानने वाले समाज के लोग एकाएक हुए इस हमले से छुपकर, भागकर किसी प्रकार से अपनी जान बचायी परंतु अनेक लोग इस अचानक हमले के कारण घायल हो गए जिनका उपचार नारायणपुर अस्पताल में चल रहा है।
सर्व आदिवासी समाज के श्री तोड़ेम ने कहा है यह घटना राज्य सरकार की लचर नीति व तुष्टिकरण के कारण और जिला प्रशासन के विफल होने की स्थिति में घटित हुआ है ! जिला प्रशासन कहीं न कहीं राज्य सरकार के दवाब में कार्य कर रहा है इसलिए दोषियों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ,यह अत्यंत दुर्भाग्य जनक है ! उन्होंने कहा है कि जिला एवं पुलिस प्रशासन इसमें शीघ्र उचित कार्रवाई कर आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें अन्यथा मूल जनजातीय संस्कृति को मानने वाला समाज यदि नाराज़ हो गया तो ये स्थिति बहुत भयावह होगी ,जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

No comments