Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 8

Pages

Classic Header

Top Ad

परीक्षा पर चर्चा

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : जिन विद्यार्थियों को परीक्षा देना पड़ता है वे नए साल के साथ ही इसकी तैयारी करना प्रारंभ कर देते हैं। विद्यार्थियों की परीक्षाएं क...

जगदलपुर : जिन विद्यार्थियों को परीक्षा देना पड़ता है वे नए साल के साथ ही इसकी तैयारी करना प्रारंभ कर देते हैं। विद्यार्थियों की परीक्षाएं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों और पालकों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की भी तैयारी होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर शासन के निर्देशानुसार परीक्षा की तैयारी कैसी हो ,कैसे योजनाबद्ध तरीके से विद्यार्थी अध्ययन करें ,जिससे अधिक से अधिक अंक अर्जित कर परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें। सभी विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत हो।



         इसी बात को ध्यान में रखते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग आर पी आदित्य बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान लगातार शिक्षा से जुड़े हुए सभी लोगों के साथ समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं। प्राप्त निर्देश के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में पालक बालक बैठक किया गया। इस बैठक में विद्यार्थी किस तरीके से परीक्षा की तैयारी करें इसमें विद्यार्थी पालक और शिक्षक तीनों की कैसी भूमिका होगी, तीनों का कैसा सामंजस्य होना चाहिए, इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिससे विद्यार्थी बिना घबराहट के पूरी तैयारी से परीक्षा दे सकें। विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल का परिणाम भी अच्छा आ सके।



       इस बैठक में संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा उप प्राचार्य इरम रहीम ने विस्तार से अपनी बातें रखी । इस बैठक में 79 पालक उपस्थित थे। पलकों ने भी इस बैठक में अपनी बातें रखी। तोकापाल में आयोजित बैठक में पालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहती है। स्कूल के शिक्षा के प्रति स्थानीय लोगों का जुड़ाव अच्छा संकेत देता है। सभी उपस्थित लोगों ने इस बात पर सहमति बनाई कि इस वर्ष की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त हो सके, विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इस बैठक में संस्था द्वारा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।



      संपूर्ण बैठक में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने वाले प्रमुख शिक्षक शिक्षिकाएं स्नेहा श्रीवास्तव सोनी श्रीदेवी सिंह अपर्णा मिगलानी रूपिंदर कौर नीता शुक्ला सरिता यादव याकूब तिर्की सोनाक्षी मजूमदार इंद्र राज सोनवानी लता जोशी पंकज मूर्ति प्रियंका सतपथी राजीव सिंह ठाकुर नीलम भास्कर ज्योत्सना कश्यप प्रीति साइमन अपर्णा सिंह रूमा निकहत मानसी बघेल तनय घोष मोहम्मद यासीर रोहन तांडे हेमलता लकरा मोहनीष पांडे उपस्थित थे।

No comments

बीएसएनल टावर का नवीनीकरण शुल्क हुआ जमा

तत्काल समस्या समाधान हेतु शिविर आयोजित – जनप्रतिनिधियों की स...

कानून-व्यवस्था और राजस्व मामलों के लिए कलेक्टर और एसपी की ब...

माहरा समाज के नाईक श्री बदनराम चौहान अपने गृह ग्राम आमाबाल ...

जनता की चौखट पर सरकार: ‘सुशासन तिहार’ बना भरोसे और समाधान का...

मुस्लिम समाज के सशक्तिकरण की दिशा में वक्फ संशोधन कानून: म...

भारतीय सेना की वीरता और देशभक्ति का गौरव है पाकिस्तान में सफ...

शराब माफियाओं पर शिकंजा, लापरवाह अधिकारियों पर मुख्यमंत्री स...

‘नगर सुराज संगम’ के समापन सत्र में बोले मुख्यमंत्री – जनता क...

हिन्द सेना मे रवि सरकार को युवा ब्रिगेड बस्तर संयोजक की मिली...