जुटेंगे प्रदेश भर के सामाजिक पदाधिकारी एवं अतिथि वीर सावरकर भवन में गायत्री दीप महायज्ञ के साथ होगी शुरुआत जगदलपुर - : बस्तर सं...
- Advertisement -
![]()
जुटेंगे प्रदेश भर के सामाजिक पदाधिकारी एवं अतिथि
वीर सावरकर भवन में गायत्री दीप महायज्ञ के साथ होगी शुरुआत
जगदलपुर - : बस्तर संभागीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन कल रविवार को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के वीर सावरकर भवन में आयोजित किया गया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव तथा कांकेर जिला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश भर के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बस्तर जिला साहू संघ के अध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि बस्तर संभागीय युवक युवती सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल राम साहू उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अति विशिष्ट अतिथि छग तेलघानी नाका बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, अध्यक्षता बस्तर जिला साहू संघ अध्यक्ष हरि साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, मोहन कुमारी साहू महिला उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, हलधर साहू, दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, शीलू साहू प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उपस्थित रहेंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शहर की प्रथम महिला सफिरा साहू व सभापति कविता साहू एवं जगन्नाथ राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका सुकमा होंगे।
वीर सावरकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गायत्री दीप महायज्ञ के साथ होगा। तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की आरती पूजन के बाद वैवाहिक स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। 10.30 बजे से साहू युवक युवती परिचय प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के अंत में अधिकारी कर्मचारी परिचय व सम्मान समारोह होगा। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
No comments