• इस नापाक़ कृत्य में दीपक बैज रेखचंद जैन और सफीरा साहू भी उतनी ही दोषी- संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष जगदलपुर : मोर आवास मोर अधिकार आंद...
- Advertisement -
![]()
• इस नापाक़ कृत्य में दीपक बैज रेखचंद जैन और सफीरा साहू भी उतनी ही दोषी- संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष
जगदलपुर : मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा जगदलपुर शहर के 3 वार्ड श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड एवं अब्दुल कलाम वार्ड व मां दंतेश्वरी वार्ड मे आंदोलन किया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ,भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता.भाजपा के वरिष्ठ श्रीनिवास मिश्रा जी ने संबोधित किया ! नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे जी ने कॉन्ग्रेस के जनप्रतिनिधियों को जमकर घेरा और कहा कि यह लोग गरीबों का हक मारने का काम करते हैं वही मोदी जी जो गरीबों के लिए निरंतर काम कर रहे है और गरीबों लिए घर की चिंता केंद्र सरकार करती है वही छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार को प्रधानमंत्री आवास का पैसा अपनी जेब में डाल रही है ! संजय पांडे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सोला लाख परिवारों का हक़ मारकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने महापाप किया है और इस महापाप में स्थानीय जनप्रतिनिधि दीपक बैज रक्षा जैन सफीर साहू भी उतनी ही दोषी है जितना भूपेश बघेल !
! भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री निवास मिश्रा जी ने कहा की कांग्रेस सरकार जब छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई तब इन्होंने अपने घोषणापत्र में 36 प्रकार के वादे किए थे जो कि घोषणा पत्र नहीं एक चोचलापत्र था ना तो इनके वादे पूरे हुए ना किसी को निशुल्क पट्टा मिला लाख बेरोजगारी भत्ता मिला ना किसी का कर्जा माफ हुआ ना शराब बंदी हुई आज छत्तीसगढ़ की जनता त्राहिमाम कर रही है आज छत्तीसगढ़ में हर तरफ लूटमार दंगा फसाद हत्याएं बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है जनता यहां डर के माहौल में जी रही है
भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा की देश के हर वर्ग की चिंता मोदी जी करते है हर किसी के पास अपना खुद का मकान हो ऐसा सपना मोदी जी का है मगर ये कांग्रेस के लोग मोदी जी का सपना पूरा नहीं होने देना चाहते मगर हम सभी को अपना अधिकार मिलना चाहिए हम कांग्रेस सरकार से भीख नहीं अपना अधिकार मांग रहे है इन्होंने झूठे वादे कर के लोगो को छलने का काम किया है जो लोग समझ चुके हैं और आने वाले चुनाव में इनको जवाब जनता देगी
इस कार्यकर्म का संचालन राजपाल कसेर जी ने किया एवं आभार प्रकाश झा ने किया कार्यकर्म में मुख्य रूप से आरेंद सिंग आर्य,मनोहर दत्त तिवारी,धर्मपाल महावर,सुधा मिश्रा, लछमी कश्यप,माधवी मंडल,आशा साहू,सूर्यभूसन सिंग,अनिमेष चौहान,सुप्रियो मुखर्जी , वीरेंद्र जोशी, ससि नाथ पाठक पंकज आचार्य बुधराम रामू राव एवम् कार्यकर्ता उपस्थित हुए !
No comments