Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

• आरोपियो के कब्जे से करीब 31 किलो गांजा कीमती 310000 रु. जप्त किया गया नाम आरोपी :  01. गुरुबंधु पिता स्व० लकसाय जाति भतरा उम्र 40 साल साकि...

• आरोपियो के कब्जे से करीब 31 किलो गांजा कीमती 310000 रु. जप्त किया गया

नाम आरोपी : 
01. गुरुबंधु पिता स्व० लकसाय जाति भतरा उम्र 40 साल साकिन चांदली फिरन्जी गुडा थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट उड़ीसा

02 मनधर समस्थ पिता स्व० महादेव समरथ जाति गउड़ उम्र 45 वर्ष साकिन चांदली फिरन्जीगुडा थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट उड़ीसा

जप्त सामान : दो नग कि पैड मोबाइल


जगदलपुर : उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना नगरनार के सउनि अजीत सिंह के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 21.02.2023 को दो व्यक्ति ग्राम आमागुड़ा चौक एनएच 63 मेन रोड के पास खड़े है जो अपने अधिपत्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन करने बस का इंतजार कर रहे है कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो का दिया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम आमागुड़ा चौक एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंचे एवं मुखबीर के बताये हुलिया के दो संदेहियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया टीम द्वारा बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. गुरूबंधु पिता स्व० लकसाय जाति भतरा उम्र 40 साल साकिन चांदली फिरन्जी गुड़ा थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट उड़ीसा 02. मनधर समरथ पिता स्व० महादेव समस्थ जाति गउड़ उम्र 45 वर्ष साकिन चादली फिरन्जी गुड़ा थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट उड़ीसा का निवासी होना बताये। जिनके पास रखे जुट के बोरा को चेक करने पर दोनों के संयुक्त अधिपत्य के जुट बोरा में भरा 31 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 310000/ रू.को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है है। कार्यवाही में सउनि अजीत सिंह सउनि बलबीर सिंह प्र०आर० 155 अहिलेश नाग प्र०आर० 1292 दिनेश जस्कर • प्र0आर0 528 कोमेश्वर बघेल आर0 1170 भीमसिंह ध्रुव आर0 872 तीरिथ राम फेकर सैनिक 526 राजकुमार चालक सैनिक 37 जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा है।

No comments