जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर,बादल आसना जगदलपुर के विद्यार्थियों का दल दि.22फरवरी की संध्या को खैरागढ़ के लिए रवाना हुआ।इ...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर,बादल आसना जगदलपुर के विद्यार्थियों का दल दि.22फरवरी की संध्या को खैरागढ़ के लिए रवाना हुआ।इस दल में बादल में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी सम्मिलित हैं।
उल्लेखनीय है कि बादल संस्थान में इस वर्ष से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबद्ध पाठ्यक्रम लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय संगीत तबला वादन,सुगम संगीत और चित्रकला की कक्षाएं संचालित हैं। शैक्षणिक भ्रमण की मांग छात्रों के द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी,जिसे स्वीकृति मिलने पर विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
No comments