Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर में नहीं थम रहा लंपि वायरस, 5 और गौवंशो को किया गया क्वॉरेंटाइन : रोहन कुमार

यह भी पढ़ें -

• जिम्मेदार अधिकारी दे रहे झूठा बयान, प्रशासन गौ वंशों के प्रति नही है संवेदनशील,कोसली नस्ल खतरे में जगदलपुर : कल जगदलपुर नगर के धरमपुरा अट...

• जिम्मेदार अधिकारी दे रहे झूठा बयान, प्रशासन गौ वंशों के प्रति नही है संवेदनशील,कोसली नस्ल खतरे में



जगदलपुर : कल जगदलपुर नगर के धरमपुरा अटल बिहारी बाजपेई वार्ड क्रमांक - ३८ क्षेत्र एवं कालीपूर मार्ग से लंपि वायरस से ग्रसित कुल ०५ गौवंशो को उचित उपचार हेतु बजरंगदल ने परपा कांजी हाउस में स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा है और लगभग १०-१२ गौवंश को पकड़ा नहीं जा सका जो अभी भी विचरण कर रहे हैंlजिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी ने बताया लोकमान्य तिलक कंगोली में दो से अधिक, बोधघाट रेलवे के पास एक गौ वंश की मृत्यु इस वायरस से हो चुकी हैl बस्तर संभाग में सुकमा दंतेवाड़ा में भी गौ वंश इस वायरस की चपेट में हैl वायरस ग्रस्त गौ वंश पकड़ने या टिकाकरण पर प्रशासन नहीं ले रहा रुचि, अन्य राज्यों से गौ वंश लाकर पशु बाजार लगातार लग रहे , अधिकतर पशु ओडिशा से सडक के माध्यम से बस्तर तथा संभाग के अन्य जिलों से पैदल अथवा अन्य माध्यम से होकर अवैध रूप बिना लाईसेंस से परिवहन किया जा रहा है, अवैध पशु बाजार लगाए जा रहे हैl इससे यह समझा जा सकता है, की प्रशासन गौ वंशों के प्रति कितनी संवेदनशील हैl

No comments