जगदलपुर : कल दिनांक 25.02.2023 को प्राप्त सूचना अनुसार परिक्षेत्र जगदलपुर के स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर उपवनमण्डलाधिकारी श्री आशिष कोटीवार के...
- Advertisement -
जगदलपुर : कल दिनांक 25.02.2023 को प्राप्त सूचना अनुसार परिक्षेत्र जगदलपुर के स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर उपवनमण्डलाधिकारी श्री आशिष कोटीवार के मार्ग दर्शन में श्री देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में वनमण्डलाधिकारी श्री डी.पी. साहू के कुशल दिशा निर्देश एवं श्री मो. शाहिद मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर के सतत् मार्ग दर्शन में माननीय वन मंत्री श्री मो अकबर के द्वारा श्री संजय शुक्ला प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा राज्य स्तर पर अवैध तस्करी व अवैध कटाई पर कड़ाई करने के निर्देशानुसार ग्राम नानगुर एवं मांझीगुड़ा मार्ग में सायं आज पुनः दो सप्ताह के अंदर लगभग 6.00 बजे एक वाहन टाटा पिकअप वाहन क्र. सी.जी. -07 बी.एल./8145 साथ चिरान 75 नग = 1.008 घ.मी वाहन मालिक / चालक जगबंधू पिता जलन जाति मुरिया निवासी डुरकीगुडा (कोयनार) सहयोगी भवानी कश्यप पिता झिटकु जाति माडिया निवासी छिंदबहार को मय वाहन जप्त कर पी ओ आर. क्र. 16765/14 दिनांक 25.02.2023 जारी किया गया। जप्त काष्ठ की कीमत लगभग 1.00 लाख एवं वाहन की कीमत लगभग 7.00 लाख है। इस अभियान में श्री अभिशेख श्रीवास्तव श्री अमित झा, श्री दामोदर सेठिया, श्री शंभूनाथ मौर्य, श्री सुखराम कश्यप, हेमकान्त पार्श्वे वनरक्षक एवं मनोज सुरक्षा श्रमिक एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।
वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही जारी है, इस वाहन को जप्त करने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा विगत चार दिनों से निगरानी की जा रही थी, आज दिनांक 25.02.2023 सफलता मिली, वन कर्मचारियों द्वारा रात्रि कालीन गश्त को देखते हुये वन कर्मचारियों को चकमा देने के लिए इस अपराध को दिन दहाड़े अंजाम दिया जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो किन्तु वन कर्मचारी इन से ज्यादा होशियार थे, दिन में भी कर्मचारियों द्वारा जबरदस्त गश्ती गोपनीय रूप से निगरानी की जा रही थी, वन कर्मचारियों के द्वारा अपराधियों को शक न हो इस लिए खिलाड़ियों की वेश भूषा में रहकर चोरों एवं तश्करों की निगरानी की जा रही थी, आज जाकर अपने अभियान में सफल हुये। इस कार्यवाही में मुख्य वन संरक्षक श्री मो. शाहिद, वनमण्डलाधिकारी श्री डी.पी. साहू ने इस अभियान को अनवरत जारी रखने का निर्देश देते हुये सभी रेंज जगदलपुर के स्टॉफ को बधाई दी है।
No comments