• संबंधित अधिकारी ने मामले में मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी • हल्के कुरेदने पर डामर की परत निकल रही है, • जगह जगह रोड अभी से धंसनी शुरू, एक ...
• संबंधित अधिकारी ने मामले में मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी
• हल्के कुरेदने पर डामर की परत निकल रही है,
• जगह जगह रोड अभी से धंसनी शुरू, एक माह भी टिकना मुश्किल
जगदलपुर : तोकापाल ब्लॉक के ग्राम घाट धनोरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने सड़क में बड़ी खामी देखने को मिली। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर मीडिया की टीम ने ग्राम पंचायत पहुंच कर निर्मित सड़क का मुआयना किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सड़क अभी से ही धंसनी शुरू हो चुकी है। सरकारी योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर में सिर्फ खाना पूर्ति करने वाला है। इससे तो बेहतर होता कि यहां मुरूम वाली सड़क बना दी जाती। डामर अभी से ही उखाड़ना शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने बड़े भ्रष्टाचार का अंदेशा इस सड़क निर्माण में जताया है। ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण में उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
वहीं मामले पर बात करने के लिए संबंधित कार्यपालन अभियंता द्वारिका प्रसाद भुआर्य के पास जब मीडिया की टीम पहुंची तो उन्होंने बड़े अनमने ढंग से जांच किए जाने की बात कही और मीडिया कर्मियों से मामले पर चर्चा करने का आग्रह करने पर बदसलूकी करते हुए, वे अपने कार्यालय की ओर बिना बात किए चले गए। जिससे आए हुए मीडिया कर्मी आहत हुए। इसके बाद सभी मीडिया कर्मी जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे के पास पहुंच कर उक्त मामले पर चर्चा की। उन्होंने जांच करवा कर जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने की बात कही।
No comments