Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम पंचायत हरवेल में 25 फरवरी शनिवार को पारम्परिक वार्षिक मेला धुमधाम के साथ सम्पन्न हुआ

 • मेले में 9 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया • इस बार कक्षा 10 वीं एवं 12वीं परीक्षा पर भी रखा गया ध्यान • मेले में आये लोगों को...

 • मेले में 9 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया

• इस बार कक्षा 10 वीं एवं 12वीं परीक्षा पर भी रखा गया ध्यान

• मेले में आये लोगों को देवी देवताओं के साथ फोटो खिंचवाने में मची होड़

• ग्रामीण अंचलों में मेले की रही धूम



कोंडागांव/बड़ेराजपुर (कल्पनाथ मरकाम) : कोंडागांव जिले के अंतर्गत विकासखंड बड़ेराजपुर के आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक वार्षिक मेला 25 फरवरी को धुमधाम के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें लोगों ने मेला का भरपूर आनंद लिया जानकारी के अनुसार इस बार आगामी दिनों में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा होने के कारण विधार्थियों को परीक्षा में परेशानी ना हो इसलिए मेले समिति द्वारा फैसला लिया गया मेला समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं किया गया था और ग्राम के शितला माता मंदिर में भी पुजा अर्चना किया गया मेले समिति एवं देव समिति द्वारा मेले परिसर में अनहोनी न हो इसलिए सुरक्षा व्यवस्था किया गया था



ये रहे प्रमुख रूप से मोजुद

जिसमें ग्राम पंचायत हरवेल के सरपंच श्रीमती सनबती महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, मोतीलाल नेताम, भुनेश्वर नेताम,लखमा नेताम,लखन नेताम,तीजुराम मंडावी,चैतुराम मंडावी,लच्छुराम मंडावी,हेमलाल मंडावी,पनकुराम मरकाम, अघन सिंह मंडावी

हिरामन नेताम, गोविंद मरकाम,समरथ मरकाम, रामलाल मंडावी (पुजारी), मंगतर मंडावी (गायता ), लक्ष्मीनाथ मंडावी (ग्राम पटेल) विजय पांडे,कचरूराम नेताम,सोहन मंडावी राघव मरकाम एवं युवा प्रभाग के सदस्य, आदिवासी युवा संगठन हरवेल के युवा साथियों एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।


No comments