Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सोने चांदी के आभूषणों के साथ दो अंतरराज्यीय् आरोपी चढ़े नगरनार पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें -

• ग्राहक की तलाश करते पुलिस टीम ने पकड़ा  • आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती 18 लाख रुपए जप्त किया गया जगदलपुर :...

• ग्राहक की तलाश करते पुलिस टीम ने पकड़ा 
• आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती 18 लाख रुपए जप्त किया गया
जगदलपुर : आरोपी उत्तम दत्ता पिता नारायण दत्ता 50 वर्ष निवासी 24 - परगना पश्चिम बंगाल, देवव्रत सान्याल पिता अरुण सन्याल 37 वर्ष निवासी 24 - परगना पश्चिम बंगाल को नगरनार पुलिस ने पकड़ा।


              मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था दौरान पतासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपुञी फारेस्ट नाका मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार यात्री बस को रोककर चेक किया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम उत्तम दत्ता, देवव्रत् निवासी 24-परगना होना बताएं जिनके पास रखे अलग-अलग बैग् को चेक करने पर आरोपी देवोव्रत के कब्जे से 8 किलो चांदी के अलग् अलग् आभूषण तथा आरोपी उत्तम दत्ता के कब्जे से 6 किलो चांदी के आभूषण तथा 190 ग्राम सोने के आभूषण इस तरह दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 14 किलो चान्दी तथा 190 ग्राम सोना के आभूषण कुल कीमती 18,00,000 लाख रुपए को जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) जा फौ की कार्यवाही किया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

No comments