जगदलपुर : कृषि महाविद्यालय सिंगारभाट, कांकेर के द्वारा स्वयंसेवकों के लिए सात दिवसीय एन एस एस शिविर दिनांक 17 फरवरी से 23 फरवरी तक ग्राम बे...
- Advertisement -
जगदलपुर : कृषि महाविद्यालय सिंगारभाट, कांकेर के द्वारा स्वयंसेवकों के लिए सात दिवसीय एन एस एस शिविर दिनांक 17 फरवरी से 23 फरवरी तक ग्राम बेंवरती में लगाया गया! यह कार्यक्रम अधिष्ठाता डॉ एन के रस्तोगी के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के एन एस एस प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार नेताम के कुशल नेतृत्व में हुआ! इस कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती सुमित्रा नेताम, ग्राम प्रमुख पीला राम नेताम, ग्राम गायता, पटेल, डॉ पीयूष कांत नेताम, डॉ जीवन लाल सलाम, प्रदीप गंजीर, नेहा कँवर सहित पचास की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे! इस शिविर में स्वयंसेवकों की संख्या पाँच समूह में में बाँट दिया गया था, प्रत्येक समूह में 10 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित थे!
विद्यार्थिर्यों के द्वारा गाँव के सभी गलियों, तालाबों, माता गुड़ी, बाजार परिसर की साफ सफाई करते हुये स्वच्छता का सन्देश दिया गया! प्रभात फेरी, वाद विवाद और योगा का आयोजन प्रतिदिन करते हुये गाँव में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया! दीवाल लेखन के माध्यम से गाँव के दीवारों पर शिक्षाप्रद स्लोगन लिखकर लोगों को सन्देश दिया गया! इस शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों के जीवन शैली को समझा और उनसे संवाद कर गाँव के समस्या को जाना! समापन समारोह में अधिष्ठाता डॉ एन के रस्तोगी ने छात्र छात्राओं के शिविर के दौरान किये गए कार्यों की सराहना की और भविष्य में आगे बढ़कर देश हित में कार्य करने की बात कही! प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार नेताम ने पूरे सात दिनों के कार्यों का प्रतिवेदन करते हुये गाँव के सरपंच और ग्रामीणों की सराहना की! सरपंच श्रीमती सुमित्रा नेताम ने महाविद्यालय के साथ परस्पर सहयोग की बात की और भविष्य में भी सहयोग की इच्छा जताई! आशाराम नेताम का सहयोग पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को मिलता रहा, उन्होंने चतुर्थ वर्ष के छात्रों के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के लिए भी अपनी सहमति देते हुये महाविद्यालय को आमंत्रित किया!
डॉ पीयूषकांत नेताम ने अपने अनुभव शेयर कर स्वयंसेवकों को सात दिनों के कार्यों को अपने जिंदगी में उतारने को कहा! समापन कार्यक्रम में डॉ जीवन लाल सलाम के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कार्यक्रम को सफल बनने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देने के लिए बधाई और धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की! इस कार्यक्रम में डॉ फूल सिंह मरकाम, डॉ अनिल नेताम, होमेंद्र सिन्हा, दीपक बैरागी, नेहा कँवर, स्कूल के बच्चे, ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें सम्मिलित हुये! कार्यक्रम का संचालन छात्र गौरव पाण्डेय और छात्रा ममता पटेल ने किया!
No comments