आज नेशनल periodontist डे पर इंडियन सोसाइटी ऑफ periodontists Johar state branch द्वारा वाकेथोन का कार्यक्रम oxyzone mein आयोजित किया ग...
- Advertisement -
आज नेशनल periodontist डे पर इंडियन सोसाइटी ऑफ periodontists Johar state branch द्वारा वाकेथोन का कार्यक्रम oxyzone mein आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के डीन डॉ वीरेंद्र वाधेर,डॉ शालेंद्र चतुर्वेदी, डॉ सौरभ भंडारी, डॉ वैभव तिवारी, डॉ जितेंद्र सराफ, डॉ पारुल, डॉ प्रिया, डॉ स्मृति, डॉ नुपुर, डॉ दीपश्री, डॉ मानसी व गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स व अन्य डॉक्टर्स शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दांतो से जुड़ी समस्याओं व पैयारिया से संबंधित समस्याओं व भ्रांतियों के विसय में जानकारी दी गई।
उपरोक्त जानकारी संस्था के ट्रेजर डॉक्टर जितेंद्र सराफ जी द्वारा प्रदान की गई।
from Udai Bharat https://ift.tt/TYaIA0s
No comments