जगदलपुर : जगतगुरु शंकराचार्य महा भाग श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के संगठन पीठ परिषद आदित्यवहानी आनंदवाहनी के द्वारा जगदलपुर शहर के कई वार्ड...
जगदलपुर : जगतगुरु शंकराचार्य महा भाग श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के संगठन पीठ परिषद आदित्यवहानी आनंदवाहनी के द्वारा जगदलपुर शहर के कई वार्डों में सृष्टि सृजन दिवस नव वर्ष नवरात्रि के प्रारंभ दिवस पर कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में वार्डों में पवित्र भगवा ध्वज का वितरण सामूहिक हनुमान चालीसा आरती प्रसाद एवं हिंदू राष्ट्र जय घोष के साथ भ्रमण किया गया इस पूरे आयोजन में मात्र शक्तियों का योगदान रहा इस वार्ड में आयोजन करने के पीछे सभी सनातनी हिंदू परिवार तक भगवान शंकराचार्य जी का संदेश पहुंचाना और हिंदू राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प दिलाना है।
वार्ड महोल्लो में हुए इस कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्ति में धार्मिक हो गया लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भ्रमण के दौरान लोगों को सृष्टि सृजन दिवस नव वर्ष की जानकारी भी दी गई। इस पूरे नवरात्र के पावन अवसर पर पूरे शहर के अलग-अलग वार्ड के मंदिरों में प्रतिदिन संध्या 7:00 संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ एवं हिंदू राष्ट्र जय घोष का कार्यक्रम किया जाएगा। ऐसा संगठन द्वारा निश्चित किया गया है।
कार्यक्रम को करने के पीछे संगठन का उद्देश्य की परम पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य जी का संदेश जन-जन तक पहुंचे एवं मंदिरों एवं मठों को केंद्र बनाकर अपने सभी धार्मिक आयोजन संपादित किए जाएं ज्यादा से ज्यादा सनातनी हिंदू परिवार अपने धार्मिक स्थलों तक पहुंचे।
No comments