• विधायक विक्रम के ब्लैकमेलिंग आरोपों के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा आरोप सिद्ध नही करे तो मानहानि की दी चेतावनी बीजापुर (कुमार रोह...
• विधायक विक्रम के ब्लैकमेलिंग आरोपों के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा आरोप सिद्ध नही करे तो मानहानि की दी चेतावनी
बीजापुर (कुमार रोहित) : ज्ञात हो की बीजापुर कांग्रेस विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा था कि पूर्व वन मंत्री और भाजपा नेता महेश गागडा और उनके भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू ने तेंदूपत्ता ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक को डरा धमका कर तेंदूपत्ता मजदूरों के रुपयों को अपने रिश्तेदार के खाते मे डलवाये और मजदूरों के लाखों रुपये डकार गए।
जिसपर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री महेश गागडा ने प्रेस वार्ता मे कांग्रेस विधायक को आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी है साथ ही कहा कि क्षेत्र में बन रही बुरी स्थिति से घबराकर उलजुलूल बयान दिया है आरोप निराधार है और हास्यप्रद है विभाग सरकार और पुलिस इनकी है वे जांच करवाये।
No comments