* तोकापाल में रसोइया संघ ने किया धरना प्रदर्शन * विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा * मिडिया कर्मियों से बात करते हुए ...
* तोकापाल में रसोइया संघ ने किया धरना प्रदर्शन
* विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
* मिडिया कर्मियों से बात करते हुए छलक उठे महिलाओं के आँसू
जगदलपुर (वेदांत झा) : आज तोकापाल में अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह रसोइया संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन कर, आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लगातार शासकीय कर्मचारियों की मांगें मानने का सिलसिला चल रहा है, वहीं कुछ अन्य शासकीय कर्मचारी संगठन अपनी जायज मांगों को लेकर भविष्य में ऐसे बड़े धरना प्रदर्शन की लगातार चेतावनी दे रहे हैं। आज तोकापाल मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के अध्यक्ष ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि उन्हें लगातार कई वर्षों से मात्र 1500 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, इसके बाद जब चाहे तब हमारे रसोइया संघ के सदस्यों को काम से निकाल दिया जाता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे हमें कलेक्टर दर पर हमारा मानदेय तय करें और हमें नियुक्ति पत्र जारीं करके दें। उन्होंने कहा कि पिछली बार के हड़ताल में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने हमारी मांगों को जल्दी पूरी करने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्होंने कुछ नहीं किया।
ऐसे ही अपनी विभिन्न मांगों और पारिवारिक समस्याओं के विषय में बात करते हुए संघ कि सदस्या अपने आँसू नहीं रोक पाई और रोते हुए उन्होंने मीडिया कर्मियों से बताया कि घर की स्थिति सही नहीं है, और हमारे द्वारा लगातार शांतिपूर्वक हड़ताल किए जाने के बाद भी सरकार ने आज तक हमारी मांगों पर गौर नहीं किया है। हम महिलायें जब हड़ताल में आती हैं तो हमारे परिवार के पालन पोषण में बड़ी दिक्कत आ रही है। वैसे भी आज के समय में मात्र 1500 रुपयें मे खर्चे चालान बहुत मुश्किल है। उन्होंने भावुक होकर बताया कि आज तक स्थानीय विधायक और अधिकारी ने भी एक बार आकर हमारी जानकारी नहीं ली। अंत में सभी ने आगे मांगों पर गौर नहीं किए जाने कि स्थिति मे उग्र आंदोलन करने कि चेतावनी दी।
No comments