▪️संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माना आभार ▪️ जैन ने बघेल को बताया किसान पुत्र, कांग्रेस सरकार किसानों की सच्ची हितैषी जगदलपुर : ...
- Advertisement -
▪️संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माना आभार
▪️ जैन ने बघेल को बताया किसान पुत्र, कांग्रेस सरकार किसानों की सच्ची हितैषी
जगदलपुर : संसदीय सचिव तथा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होने इसे किसानों की सशक्तिकरण की दिशा में कांग्रेस सरकार के द्वारा लिया गया ऐतिहासिक निर्णय बताया है। अब तक राज्य में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही थी। गुरुवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की थी। श्री जैन ने कहा है कि सीएम श्री भूपेश बघेल इससे पूर्व आगामी सत्र से 2800 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य घोषित किया था। इन दोनों फैसलों के लिए जगदलपुर विधायक ने क्षेत्र के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि यह फैसले बताते हैं कि राज्य के किसानों का सशक्तिकरण श्री बघेल की प्राथमिकताओ में से एक है।
No comments