• पत्रकार वार्ता लेकर मामले की जानकारी दी • कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार से मिलकर रखी अपनी बात जगदलपुर (विमलेंदु झा) : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ...
• पत्रकार वार्ता लेकर मामले की जानकारी दी
• कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार से मिलकर रखी अपनी बात
जगदलपुर (विमलेंदु झा) : विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत साडरा के आश्रित ग्राम लखईबेड़ा के एक मामले को लेकर आज ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वहां उन्होंने बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात भी की। इससे पहले ग्रामीणों ने प्रदेश पत्रकार यूनियन कार्यालय में पत्रकार वार्ता ली। इसमें उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी से ग्राम पंचायत के लोग आक्रोशित हैं। जिस मामले पर कार्यकर्ता की शिकायत लेकर बस्तर कलेक्टर श्री चंदन कुमार से मुलाकात कर लिखित आवेदन दिया। बतादे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भागवती पंत पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वे हमेशा अनुपस्थित रहती हैं और बच्चों की देखभाल और पढ़ाई भी नही करवाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुपोषण और गर्भवती माताओं को मिलने वाला आवश्यक पोषण आहार भी उन्हें समय पर नहीं दिया जाता। इसके अलावा अन्य शासकीय योजनाओं जैसे मातृत्व वंदन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं देती हैं जिससे इनका लाभ भी ग्रामवासियों को नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी शिकायत पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए आज समस्त ग्रामीणों ने कलेक्टर बस्तर से जांच कराने के लिए शिकायत की, जिसपर कलेक्टर चंदन कुमार ने भी ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुन कर, आश्वस्त किया कि पूरे मामले को जांच के दायरे में लाकर उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यदि दोषी पाई जाती हैं तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आज कलेक्टर बस्तर से मुलाकात करने प्रेमनाथ सेठिया, पोलुराम सेठिया, मुंदरूराम सेठिया, दिनेश सेठिया, भकचंद, प्रकाश, कोंदा, संतूराम, धनमति, पद्मनी, मनीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments