जगदलपुर : आज पूरी तरह से केसरिया रंग में रंगा हुआ दिखा शहर के कोने-कोने मैं भगवान श्रीराम के झंडे दिखाई दिए भक्त पूरी तरह से प्रभु श्रीराम क...
जगदलपुर : आज पूरी तरह से केसरिया रंग में रंगा हुआ दिखा शहर के कोने-कोने मैं भगवान श्रीराम के झंडे दिखाई दिए भक्त पूरी तरह से प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन थे जैसे-जैसे शाम होती गई भक्तों की संख्या बढ़ती ही रहे रात होने तक पूरा शहर रैली में शामिल हो चुका था भीड़ इतनी थी कि बस्तर दशहरे की याद दिला दी प्रभु श्रीराम की झांकी मे शामिल राम भक्त की भीड़ जब डीजे की धुन में नाचते हुए शहर के मेन चांदनी चौक पहुंची तब पूरा शहर राम के भक्ति में झूमने सड़क पर आ चुका था, आतिशबाजी इतनी हुई कि लगा दिवाली का जश्न मना रहे हो।
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख रवि ब्रह्मचारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है पूरे विधि विधान के साथ 9 दिन पूजा करने के बाद आज एक विशाल रैली के साथ पर्व की समाप्ति की जाएगी।
No comments