Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्वच्छता दीदियों की एकता की जीत और निगम के तुगलकी फ़रमान की हार- नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय

यह भी पढ़ें -

• लगातार 36 घंटे आंदोलन के बाद भी महापौर सफिरा साहू स्वच्छता दीदियों से नहीं की बात- सुरेश गुप्ता अध्यक्ष भाजपा जगदलपुर  • हमारी माँगें जायज...

• लगातार 36 घंटे आंदोलन के बाद भी महापौर सफिरा साहू स्वच्छता दीदियों से नहीं की बात- सुरेश गुप्ता अध्यक्ष भाजपा जगदलपुर 
• हमारी माँगें जायज़, माँगो पर हो तुरंत अमल वरना होगा फिर आंदोलन - पवन नायक ये कर्मचारी नेता



जगदलपुर : स्वच्छता दीदियों ने आज सुबह 8:00 बजे से निगम के सामने अपने मांगों को लेकर क्रमशः दूसरे दिन धरने पर बैठे। मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत महिलाओं ने कल चक्काजाम किया था। आज निगम के सामने सारे एसएलआरएम सेंटर का कार्य प्रभावित कर निगम में धरना दिया। स्वच्छता दीदियों के हड़ताल से शहर में डोर टू डोर कचरा संकलन भी काफ़ी प्रभावित हुआ।

निगम में पुलिस बल के साथ सीएसपी विकाश कुमार लगातार आंदोलनरत स्वच्छता दीदियों, भाजपा नेताओं एवं निगम प्रशासन से चर्चा करते रहे।

दूसरे दिन स्वच्छता दीदियों के आंदोलन का समर्थन करने भाजपा पार्षद भाजपा के नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में निगम पहुंचे और स्वच्छता दीदियों के मांगो के साथ नारेबाजी करते रहे। 11:30 स्वच्छता दीदियों के प्रतिनिधि मंडल भाजपा के प्रतिनिधिमंडल और सीएसपी विकास कुमार आयुक्त महोदय के साथ बैठकर भाजपा द्वारा दिए गए ज्ञापन और स्वच्छता दीदियों की मांग पर बिंदुवार चर्चा हुई। आयुक्त महोदय के द्वारा निकाले हुए स्वच्छता दीदियों की निशर्त वापसी हुई है।

भाजपा और मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियों ने 7 बिन्दुओ पे मांग पत्र सौपा था जो स्वछता दीदियों के हित में है। इन सभी मांगों पे चर्चा कर सहमति बनी। 6 हजार से 10 हजार करने को सामान्य सभा में लाने हेतु सहमति बनी, अन्य विषय पर चर्चा उपरांत नियमतः कार्यवाही की बात हुई। जिसमें भाजपा प्रतिनिधिमंडल, स्वच्छता दीदियों में सहमति बनी और स्वच्छता दीदी ने अपना हड़ताल समाप्त किया। इस आंदोलन को सफल करने सुकमा दंतेवाड़ा और गीदम से भी महिला सफाईकर्मी पच्चीस की संख्या में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कर्मचारी नेता श्रीमती पवन नायक ने कहा है कि वह अपनी माँग को पूर्ण किए जाने के संदर्भ में संतुष्ट है आगे और काम किए जाने की आवश्यकता है। यदि चर्चा अनुसार उनकी माँगें नहीं मानी गई तो सफ़ाई कर्मचारियों के हित में पुनः आंदोलन करने में कोई गुरेज़ नहीं करेंगी।

आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने चर्चा के दौरान कहा कि यह वास्तव में स्वच्छता दीदी की एकता की जीत और निगम के तुगलकी फ़रमान की हार है। एक अच्छे वातावरण में स्वस्थ चर्चा होने के बाद बहुत सारे विषय सामने आए हैं, और बहुत सारे विषय में काम किए जाने की ज़रूरत है। लेकिन अत्यंत दुर्भाग्य का विषय है कि लगातार 2 दिन से चर्चा चल रही है, प्रदर्शन हो रहा है उसके बावजूद ना महापौर, ना निगम अध्यक्षा कहीं पर भी नज़र नहीं आई। सफ़ाई महिला कर्मचारी के आंदोलन में ज़िम्मेदार निगम की द्वय महिला नेताओं का ग़ायब रहना, कई संदेह को जन्म देता है। भाजपा पार्षद दल ने जब १३ मार्च को ही ज्ञापन देकर इनके विषय में तथ्यात्मक माँगे रखी थी तब से लेकर आज तक महापौर ने इन माँगों से दूरी क्यों बनायी यह उन्हें बताना चाहिए।

इस अवसर पर सुरेश गुप्ता ने सभी स्वच्छता दीदियों को बधाई देते हुए कहा की निगम में बैठे महापौर सफिरा साहू जो स्वयं महिला है और महिलाओं के शोषण सम्मान के साथ खड़ा होना था? मगर लगातार दो दिनों तक स्वच्छता दीदियों ने आंदोलन किया महापौर ने इनकी सुध नहीं ली, ये कांग्रेस की सोच को दर्शाता है क्या ऐसे ही करेंगे नवा छत्तीसगढ़? सुरेश गुप्ता ने कहा स्वच्छता दीदियों के हित में पूरे छत्तीसगढ़ में जगदलपुर मील का पत्थर साबित होगा। यहां से मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत बहनों कि न्यायोचित मांग पूरे छत्तीसगढ़ की दीदियों को संगठित कर इनके मानसिक शारीरिक आर्थिक शोषण के खिलाफ आंदोलन पथप्रदर्शक बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हर शोषित पीड़ित वंचित के साथ है।

इस अवसर पर खेम सिंह देवांगन राजपाल कसेर नीलम यादव रोशन झा अभिषेक तिवारी अमर जा प्रेम यादव आनंद झा रिंकू शर्मा प्रेम सेठिया के साथ भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। आंदोलनरत स्वच्छता दीदी सुमित्रा बघेल तिजन बघेल जितेंद्री कश्यप संगीता बघेल मधुमिता यादव सोमवती बघेल झुंकी बघेल के साथ बहुत बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी मौजूद थे

No comments