Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :-  छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ द्वारा इस महीने के 13 -03 -2023 दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत ...

जगदलपुर :-  छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ द्वारा इस महीने के 13 -03 -2023 दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत चालू है संघ द्वारा विगत कुछ वर्षों से अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन के पास आवेदन दिए जाते रहे हैं एवं पूर्व में भी मानदेय विसंगति पर आंदोलन किया जा चुका है लेकिन इनकी मांगों पर कभी भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया जा सका। जिसके फलस्वरूप संघ के पदाधिकारियों ने फिर से आंदोलन की तैयारी की जिसके फलस्वरूप आंदोलन चल रहा है ।

आंदोलन रत महिला एवं पुरुष काफी संख्या में  आंदोलन स्थल में जमी रही कई महिलाएं तो छोटे-छोटे बच्चों एवं दूध मुहे बच्चों को भी साथ लेकर आई थी एवं इस आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई ।आंदोलनकारियों की मुख्य तीन मांगे हैं - (1 ) रसोइयों को कलेक्टर दर पर मानदेय राशि दिया जावे. (2) रसोईया का नियुक्ति पत्र जारी किया जावे. (3)  रसोईया को स्व सहायता समूह के द्वारा बिना कारण निकाल दिया जाता है जिस पर रोक लगाया जावे.
संघ द्वारा बताया गया कि शासकीय शालाओं में सन 1995 से उनकी सेवा ली जा रही है जिन्हें मानदेय के रूप में मात्र 1500 रु. दिया जा रहा है जिससे रसोईया के खर्च में ना काफी गुजर रहा है आज के महंगाई के दौर में इतनी कम राशि में जीवन चलाना असंभव है।

आंदोलनकारी रसोइयों (महिला - पुरुष ) ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि सरकार हमारी मांगों पर केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार त्वरित निर्णय नहीं लेती है तो हमारा आंदोलन जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चलता रहेगा, इसलिए हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगों पर त्वरित निर्णय लेकर एक कुशल प्रशासक का दायित्व निभाए ।
आज दिनांक 18 -03- 2023 दिन शनिवार भूतपूर्व विधायक चित्रकोट लच्छू राम कश्यप अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में शामिल हुए एवं वर्तमान राज्य सरकार को गैर जिम्मेदार बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिल्कुल ही असवेदनशील हैं एवं कभी लोगों की भावना को नहीं समझते उन्हे मेरी अथवा भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुझाव  है कि वे इस गंभीर मामले पर जल्द से जल्द फैसला ले अन्यथा आंदोलन कहीं उग्र रूप धारण कर ना ले।

No comments