Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पत्रकारों की सुरक्षा का सीएम ने निभाया वादा

जगदलपुर : -  संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने  राज्य विधानसभा से छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के पारित ...

जगदलपुर : -  संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने  राज्य विधानसभा से छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के पारित होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बधाई दी है। इस दिन को ऐतिहासिक बताते उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकारों की सुरक्षा का अपना वादा निभाया है। इस कानून के बनने से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निर्भीक होकर जनता की सेवा करने तथा जनभागीदारी निभाने का अवसर प्राप्त होगा, जो कांग्रेस व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की सोच है। ज्ञात हो कि विगत दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में इस कानून के प्रारूप को मंजूरी दी गई थी। इस कानून के अनुसार राज्य के मीडियाकर्मियों का पंजीयन किया जाएगा। 
जगदलपुर विधायक ने कहा है कि इस कानून के बनने से बस्तर जैसे क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को अनुचित अभियोजन और हिरासत से सुरक्षा मिलेगी। इस कानून में जिला से लेकर राज्य स्तर तक समितियों के गठन के द्वारा मीडियाकर्मियों को सुरक्षा प्रदान किया गया है क्योंकि इन समितियों में पत्रकारों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। श्री जैन ने कहा है कि भाजपा के 15 साल में राज्य विशेषकर बस्तर में अनेक मनगढ़न्त आरोप लगाकर पत्रकार जेल भेजे जाते थे। ऐसा करके भाजपा लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य करती रही है। अब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने न केवल मीडियाकर्मियों को दमन व प्रताडना से बचाने का काम किया है बल्कि मीडियाकर्मियों से किया गया वादा भी पूरा कर दिखाया है।

No comments