• श्री बैज ने छापर भानपुरी-1में प्रशिक्षण भंवन,छापर भानपुरी-3में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन व छापर भानपुरी-2 में पंचायत भवन का किया लोकार्पण...
- Advertisement -
![]()
• श्री बैज ने छापर भानपुरी-1में प्रशिक्षण भंवन,छापर भानपुरी-3में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन व छापर भानपुरी-2 में पंचायत भवन का किया लोकार्पण..
• जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रत्येक क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता- श्री बैज
जगदलपुर : आज बस्तर साँसद दीपक बैज ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत छापर भानपुरी-1में जिला योजना व सांख्यिकी योजना मद अंतर्गत प्रशिक्षण भंवन हेतु लागत 10 लाख रुपये,छापर भानपुरी-3 में पुलिया निर्माण हेतु लागत 3 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना मद अंतर्गत छापर भानपुरी-2 में 14.42 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया...
इस अवसर पर श्री बैज ने कहा,प्रशिक्षण भवन बनने से स्वसहायता समूहों के बहनों को अपना खुद का भवन मिलेगा जिसमे हमारी माता बहने बैठक एवम अन्य गतिविधियां कर सकती हैं साथ ही ईधर उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा,वही पुलिया बनने से ग्रामीणों को बारिश में होने वाले परेशानी से राहत मिलेगी,इस पुलिया के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।वही पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों की हाईवे पार कर पंचायत जाने की समस्या दूर होगी।सभी सुविधाएं इस पंचायत में मिलेगी।क्षेत्र के जनता की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो रही है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है।आज हमारी छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे है।
इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, सहदेव नाग ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी,मालती कुंजाम जनपद सदस्य, मुन्ना कश्यप सरपँच छापर भानपुरी2,सुभाष बघेल जनपद सदस्य, शंकर बघेल जनपद सदस्य,लक्षण राणा उपसरपंच,युंका अध्यक्ष चित्रकोट भँवर लाल मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष सीमांचल ठाकुर, फोटका राम लैम्पस अध्यक्ष, लल्लू पोयाम, लालचंद पोयाम, सरफ्त मंडावी, कला पोड़याम,सुंदर कवासी,जनपद सीईओ वीरेंद्र ठाकुर,सुखदेव सेठिया सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे...
No comments