Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहर में लगाया जा रहा नौ दिवसीय योग विज्ञान शिविर, जगदलपुर का नाम दर्ज होगा गोपडेन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

यह भी पढ़ें -

शिविर में बीपी, शुगर, तनाव, अनिद्रा आदि रोगों का निदान योग एवं प्राणायाम से मिलेगा।  जगदलपुर (चुम्मन कुमार दास) :  योग गुरु स्वामी रामदेव मह...

शिविर में बीपी, शुगर, तनाव, अनिद्रा आदि रोगों का निदान योग एवं प्राणायाम से मिलेगा। 


जगदलपुर (चुम्मन कुमार दास) : योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज व आचार्य बालकृष्ण जी के पावन आशीर्वाद से तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में पतंजलि योग शिविर द्वारा जगदलपुर नगर में 55 से अधिक जगहों में निशुल्क नौ दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो अब तक आयोजित सर्वाधिक योग शिविर का आयोजन है। 


यह शिविर और ना कैंप से लेकर कुमरावत तक डिमरा पाल पंडरीपानी से लेकर इंद्रावती नदी के पुराने पुल रोड के पारा पारा तक आमा गुड़ा से बोधघाट तक एवं शहर के मध्य विभिन्न स्थानों में आयोजित किया जा रहा है प्रत्येक शिविर में प्रशिक्षित योग टीचर के माध्यम से योग करवाया जाएगा। 
शिविर दिनांक 11-03-2023 शनिवार से 19-03-2023 रविवार से प्रातः 6 बजे से 7:30 तक डेढ़ घंटा चलेगा जिसमें लगभग 10 हजार नगरवासी प्रतिदिन योग करेंगे।

No comments