जगदलपुर : आज नगर स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ...
जगदलपुर : आज नगर स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर धावा बोला। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि "मोदी राज में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है।" उन्होंने राहुल गांधी के सजा के बारे में सिलसिलेवार बिंदुओं में कहा कि "राहुल गांधी ने मोदी और अदाणी के रिश्ते पर सवाल उठाया, 20 हजार करोड़ की अदाणी की शेल कंपनियों पर सवाल खड़े किए, जिसमे एक चीनी नागरिक की भी साझेदारी है उसकी जानकारी मांगी। राहुल जी के संसद में दिए भाषण की रिकॉर्डिंग हटवा देना और उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जाना, इन सब से देश का ध्यान भटकते हुए, भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर एक पुराने मानहानि के दावे पर सजा दिलवा कर गंदी राजनैतिक षड्यंत्र रची गई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए एक हिंदी गाने "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर..." गाने की तुलना मोदी और अदाणी के रिश्ते पर किया।
आज की पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ बस्तर विधायक बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, इविप्रा अध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजीव शर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments