जगदलपुर :- तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत छापरभनपुरी क्र 1 के युवा सरपंच व भारतीय जनता युवा मोर्चा तोकापाल मण्डल अध्यक्ष श्री जीव...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर :- तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत छापरभनपुरी क्र 1 के युवा सरपंच व भारतीय जनता युवा मोर्चा तोकापाल मण्डल अध्यक्ष श्री जीवनाथ मौर्य ने युवाओं ने खेल सामग्री व जर्सी की मांग की थी, तो अध्यक्ष जी ने खेल को आगे बढ़ाने व युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन करते हुए, व शिक्षा के स्तर को भी खेल भावना से जोड़कर शिक्षा स्तर को भी उपर उठाने पर जोर देते हुए, नवयुवकों को उनकी मांग अनुसार खेल सामग्री बैट गेंद व जर्सी उपलब्ध करवाया, व खेल को खेल भावना से खेलने की आग्रह भी किया, पर जीवनाथ मौर्य जी ने शिक्षा के प्रति सदैव सजग रहते हैं और शिक्षा के स्तर को उठाने का सदैव प्रयत्न करते रहते हैं, और उनकी मनसा है कि छापरभनपुरी पंचायत के सभी युवा वर्ग शिक्षा से वंचित ना हो पाएं, इसी आशा और अपेक्षा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सदैव गंभीर रहते हैं, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें सरपंच श्री जीवनाथ मौर्य जी, सुकालू राम कश्यप जी, उप सरपंच जयसींग बघेल जी, व युवा खेल प्रेमी,
No comments