Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शादी समारोह में एसिड से हमला, दूल्हा दुल्हन समेत 12 अन्य घायल

यह भी पढ़ें -

• एसिड से दुल्हा-दुल्हन पर किया गया हमला जगदलपुर : जिले के आमाबाल में शादी समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर ऐसिड फेंक...

• एसिड से दुल्हा-दुल्हन पर किया गया हमला



जगदलपुर : जिले के आमाबाल में शादी समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर ऐसिड फेंक दिया. घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. घायलों को भानपुरी के सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, भानपुरी के नजदीक आमाबाल गांव में शादी का समारोह चल रहा था. इसी बीच अचानक लाइट चली गई. जैसे ही लाइट गोल हुई वैसे ही दूल्हा और दुल्हन के ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने एसिड फेंक दिया. इस एसिड की चपेट में न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि आसपास खड़े अन्य लोग भी आए. अटैक के तुरंत बाद ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में लोगों ने मोबाइल की रोशनी में घायलों को देखा ।

पहले भानपुरी भेजा गया, अभी जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में है भर्ती:

मिली जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त स्टेज में दूल्हा दुल्हन और अन्य लोग थे। सामने बैठे लोग खाना खा रहे थे जिस वक्त अचानक लाइट चली गई। मौजूद लोगों को अचानक महसूस हुआ कि उनपर किसी ने गर्म पानी डाल दिया है। थोड़ी देर के बाद चीख पुकार शुरू हो गई, तब पता चला की लोगों पर एसिड से हमला किया गया है। इसके बाद घायलों को पहले भानपुरी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जगदलपुर रेफर किया गया।


लगभग 4 दशक पहले बहुचर्चित एसिड अटैक से दहला था बस्तर

आजसे लगभग 4 से 5 दशक पहले जगदलपुर के पनारापारा निवासी यशोदा पर कुछ लोगों ने एसिड से हमला कर दिया था। जिसका व्यापक असर उस समय पड़ा था। विशेषकर जिले भर में छात्रों और सामाजिक संस्थाओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया था। जो काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा। 

No comments