Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने कोतवाली थाने मे क्रिस्चियन फोरम अध्यक्ष अरुण पन्नालाल के खिलाफ की शिकायत

जगदलपुर : विगत दिनों क्रिस्चियन फोरम अध्यक्ष अरुण पन्नालाल व साथी के द्वारा कोतवाली थाने के सामने मीडिया को बयान दिया था l जिला अध्यक्ष लखि...

जगदलपुर : विगत दिनों क्रिस्चियन फोरम अध्यक्ष अरुण पन्नालाल व साथी के द्वारा कोतवाली थाने के सामने मीडिया को बयान दिया था l जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल ने बताया छत्तीसगढ़ कीश्चयन फोरम के अध्यक्ष अरूण पन्नालाल द्वारा सावर्जनिक रूप न्यूज चैनल में गलत तरिके आपसी सौहाद्र को खतम करने के नियत से झूठा आधार बनाते हुए दिये गये मिथ्या कथन (बाईट) एवं झुठा कथन उल्लेख करते हुऐ दिया गया, जिस संबंध मे विश्व हिंदू परिषद जगदलपुर कोतवाली मे शिकायत करने पहुँचाl 



शिकायत दौरान विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल,प्रांत धर्म सह प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,जिला मंत्री हरि साहू,प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा,विभाग अर्जुन परिहार,जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप,जिला गौ रक्षा मंत्री पीला राम सोनी,जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,नगर मंत्री विष्णु ठाकुर,बंटू पांडे,सह संयोजक भवानी चौहान,नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम सिंह,नगर सह गौ रक्षा सुदेश बजरंगी आदि उपस्तिथ थे l



No comments