जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने लोकसेवा स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत ग्राम किलेपाल-2 में सिंगल विलेज नल जल प्रदाय,...
- Advertisement -
जगदलपुर : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने लोकसेवा स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत ग्राम किलेपाल-2 में सिंगल विलेज नल जल प्रदाय, कुम्हारसाड्रा मार्ग पर मढ़कामी पारा मे 12 मीटर पुलिया निर्माण कार्य, किलेपाल-1 मैं सिंगल विलेज नल जल प्रदाय कार्य का कुल 14 करोड़ से अधिक राशि का भूमि पूजन कर बास्तानार ब्लाक के तीनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल जी की सरकार में चित्रकोट विधानसभा के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल प्रदाय हेतु जल जीवन मिशन के जरिए घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया है विधायक ने कहा जल जीवन मिशन के तहत एक भी परिवार शुद्ध पानी से वंचित ना रहे सरकार की मंशा है की हर घर नल होना है।
No comments