• दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसपुर के बालक आश्रम का मामला जगदलपुर : दरभा ब्लॉक के दुरस्त गांवों में शिक्षा व्यवस्था और ग्रामीण समस्याओं क...
• दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसपुर के बालक आश्रम का मामला
जगदलपुर : दरभा ब्लॉक के दुरस्त गांवों में शिक्षा व्यवस्था और ग्रामीण समस्याओं के बारे में पता करने गई मीडिया की टीम को एक बालक आश्रम में कुछ नशे में धुत्त हॉस्टल प्रबंधन के स्टाफ और स्थानीय ग्रामीण मद्यपान करते दिखे। उनसे जानकारी लेने पर हमें पता चला की बालक आश्रम के अधीक्षक उस वक्त अनुपस्थित थे और आश्रम परिसर में ही एक कमरे में बैठकर यह लोग नशापान कर रहे थे।
अधीक्षक सोनारू कश्यप से हमारी मुलाकात ग्राम पंचायत के एक दूसरी जगह में हुई। उन्होंने भी मीडिया के साथ बदसलूकी करते हुए, परिसर में नशापान करने की जानकारी होते हुए भी उसे जायज ठहराया। जिससे अधीक्षक की गैर जिम्मेदाराना रवैया जाहिर होती है। इससे शासकीय आश्रम में रहने वाले विद्यार्थियों का भविष्य भी कहीं न कहीं असुरक्षित हाथों में है।
इसके बाद हम बीईओ कार्यालय दरभा गए, जहां हमने मामले की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय को दी उन्होंने इस मामले में सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इसी मामले में आज हमारी मुलाकात स्थानीय विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम से हुई उन्होंने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कराने का आश्वासन दिया।
No comments