• स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय तोकापाल में शामिल होंगे पालक • ओपन मीट में रखेंगे शिक्षक और पालक अपनी अपनी बातें • पा...
• स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय तोकापाल में शामिल होंगे पालक
• ओपन मीट में रखेंगे शिक्षक और पालक अपनी अपनी बातें
• पालक किसी भी मुद्दे पर कर सकेंगे प्राचार्य और अध्यापकों से चर्चा
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय तोकापाल में कल सुबह से पलकों के साथ बैठक आहूत की गई है, इस बैठक में सभी शिक्षक सत्र 2022-23 के अंतिम परीक्षाओं के संबंध में पलकों से चर्चा करेंगे।
शाला के प्राचार्य विधि शेखर झा ने जानकारी दी कि "इस बैठक में पलकों को अपने बच्चे के शिक्षकों से मिलेंगे और कक्षा में उनके प्रदर्शन के बारे में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर उन्हें दिया जायेगा। उनके बच्चे की शिक्षा से संबंधित किसी भी मुद्दे या चिंताओं पर प्राचार्य और शिक्षकों के साथ चर्चा करने के लिए "ओपन मीट" की भी व्यवस्था की गई है।"
No comments